बिहार के विश्वविद्यालय से मिली दिल्ली के पूर्व कानूनमंत्री की लॉ डिग्री होगी रद्द!

भागलपुर। बिहार के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री जितें्रद सिंह तोमर की कानून की डिग्री को रद्द किए जाने की अनुशंसा की है। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति एके राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए गठित अंतरिम समिति की जांच को सही पाते हुए तोमर की डिग्री को रद्द किए जाने की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा बोर्ड की अनुशंसा अग्रतर आवश्यक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय के सीनेट के समक्ष भेजा जाएगा। राय ने बताया कि सीनेट की बैठक नहीं हो पायी तो परीक्षा बोर्ड की अनुशंसा सिंडिकेट के पास और उसके बाद कुलपति के पास भेजी जाएगी। अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में विधि मंत्री रहे जितें्रद सिंह तोमर की कानून की डिग्री की जांच के लिए गठित अंतरिम समिति ने कुछ महीने पूर्व तोमर के माग्रेशन सर्टिफिकेट को गलत पाया था और उसी के आधार पर उनकी कानून की डिग्री को रद्द किए जाने की अनुशंसा की है। आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री तोमर के वर्ष 1994-95 शैक्षणिक सत्र के दौरान मुंगेर के विश्वनाथ विधि महाविद्यालय में संदिग्ध नामांकन और उनके 1998-99 में विधि की परीक्षा पास किए जाने पर विवाद उत्पन्न हुआ था। तोमर को इस मामले को लेकर पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और उनको केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पडा था।
Related News

सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More

भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed