बारिश से मलमालिया चौक पर कीचड़ का लगा अंबार

चौक पर स्टेट व नेशनल हाईवे आपस में मिलती हैं
स्थानीय लोगों में इसे लेकर आक्रोश
बसंतपुर में भी कई जगहों पर हुआ जलजमाव
सिवान/बसंतपुर।
भगवानपुर के मलमलिया चौक पर सड़क के कीचड़मय होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। चौक पर टूटी सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-101 व स्टेट हाईवे-73 आपस में मिलती हैं। सड़क कीचड़मय होने से वाहन चालकों को कई परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं वाहन पकड़ने आए लोगों को भी असुविधा हो रही है। कीचड़ के छींटे पड़ने से वाहन चालकों में बकझक भी हो रही है।
बसंतपुर में भी हुआ कई जगह जलजमाव
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मुख्यालय की कई सड़को के अलावा कई आवासीय व शिक्षण संस्थाओं में भी जलजमाव हो गया है। स्टेट हाईवे-73 से थाना के तरफ जाने वाली सड़क की दशा तो अत्यंत ही दयनीय है। इस सड़क पर होने वाले जलजमाव से लोग आजिज आ गए हैं। इसके अलावा यादव मोड़ से मुख्य बाजार में आने वाली सड़क भी बदहाल है। दोनों ही सड़कों पर जलजमाव की समस्या जनप्रतिनिधियों के भी विकास के दावे की खिल्ली उड़ा रहा है। इसके अलावा कई आवसीय परिसर में भी बरसात का पानी जमा हो गया है। उच्च माध्यमिक स्कूल भी जलजमाव से अछूता नहीं है। परिसर में पानी जमा होने से छात्रों के अलावा शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने मुख्यालय में जलजमाव की समस्या से अभी हाल ही में गैस कनेक्शन के वितरण में आए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को भी अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com