घूस लेते धरा गया मनरेगा पीओ

manrega po arrested in curpetion jamuiमुकेश कुमार , जमुई।
निगरानी विभाग पटना की टीम ने सिकन्दरा प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामकुमार को मंगलवार को उनके निजी आवास जमुई से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में टीम के नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग पटना के डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड के गोखुलाफतेहपुर पंचायत से सम्बंधित योजनाओं का बिल विपत्र पारित कराने के लिए पंचायत के मुखिया से रिश्वत की मांग की थी जिस पर मुखिया योगेन्द्र मंडल के द्वारा निगरानी विभाग में लिखित शिकायत की थी। शिकायत के मद्देनजर निगरानी विभाग ने सुनियोजित तरीके से मामले की सत्यापन की सत्यापन के क्रम में पाया गया कि उक्त आरोपी पदाधिकारी द्वारा मुखिया से बतौर 36 हजार रुपए राशि की मांग की गई है। ेतत्पश्चात निगरानी विभाग के द्वारा एक धावा दल का गठन किया गया। इसके पश्चात मंगलवार को जमुई स्थित आवास से उक्त पदाधिकारी को राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया गया ेवहीँ निगरानी टीम के द्वारा उक्त आरोपी पदाधिकारी के सिकन्दरा प्रखंड कार्यालय में भी संबधित अभिलेखों की जाँच पड़ताल की गई ेइधर निगरानी की टीम आते ही प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गई ेसाथ ही निगरानी की टीम ने उक्त आरोपी पदाधिकारी को अपने साथ पटना लेते चली गई ेइस निगरानी टीम में डीएसपी विनय कुमार के अलावे पुलिस निरीक्षक ईश्वर प्रसाद ,रंजीत कुमार ,अरुण कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक सुरेन्द्र पासवान सहित कई अन्य शामिल थे।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com