ससुर से थे विधवा के रिश्ते, पंचायत ने जिंदा जलवाया

supaul_सुपौल। सुपौल जिले की एक पंचायत के आदेश पर एक 35 साल की विधवा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। विधवा पर आरोप था कि उसके अपने चचेरे ससुर से रिश्ते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इस पर नाराज पंचायत ने कथित तौर पर एक इकरारनामे पर साइन करवाकर महिला को सौ से ज्यादा गांववालों के सामने जिंदा जलवा दिया। इकरारनामे में यह लिखा गया कि महिला के साथ होने वाली किसी घटना के लिए गांव का कोई शख्स जिम्मेदार नहीं होगा।
वारदात सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में बुधवार को हुई। पीड़ित महिला का नाम अनीता बताया जा रहा है। विधवा अनीता के तीन बेटे हैं। गांव की एक महिला ने बताया कि बीते शनिवार को अनीता की सास ने उसे अपने चचेरे ससुर घनशी शर्मा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। घनशी की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी भी तीन संतानें हैं। दोनों के पकड़े जाने के बाद पंचायत बैठी। दोनों शादी के लिए राजी थे, लेकिन पंचायत ने इसकी मंजूरी नहीं दी। बुधवार को दोबारा से पंचायत बैठी और महिला को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया। सुपौल के एसपी पंकज राज के मुताबिक, उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वहीं, इलाके के थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कराने के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ। इसलिए इसे खुदकुशी मानकर मामला दर्ज किया गया।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com