लव मैरिज किया, अब दो रंगदारी, नहीं तो कर देंगे हत्या!

love_marige_chootu soni in katiharकटिहार। बिहार में आपने कई तरह की रंगदारी की मांग सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन अब नए तरह की रंगदारी की मांग दंबगों ने प्रेमी युगल से की है। लव मैरेज करने पर दबंगों ने प्रेमी युगल से 50 हजार की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर गांव से निकालने और हत्या करने की धमकी दी है। युवक का परिवार डरा हुआ है । डर के मारे युवक के परिजन घर से निकल नहीं पा रहे हैं। बिहार के कटिहार में सामाजिक रिति रिवाज और वर-वधु के परिजनों की सहमति से छोटू यादव और सोनी ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया। शादी से दोनों के घर वाले खुश हैं। दोनों का परिवार जहां प्रेम विवाह को स्वीकार कर चुका हैं वहीं, गांव के कुछ दबंग इस विवाह के बदले 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। दबंगों ने दोनों परिवारों का जीना मुहाल कर रखा है। दबंगों ने पैसे की मांग करते हुए कई बार छोटू के परिवार वालों के साथ मारपीट भी की है। आलम यह है कि ए दबंग इन परिवार पर दिनरात नजर टिकाए हुए हैं ताकि वे पुलिस और थाने तक नहीं पहुंचे। आजमनगर के गोगरा के पुरन यादव का पुत्र छोटू यादव और आजमनगर के रोहिया गांव की सोनी ने घरवालों की मर्जी से कोर्ट में शादी की थी। दोनों घर वाले इस शादी से खुश थे, लेकिन गांव के दबंग दिनेश यादव और वैद्यनाथ मंडल सहित कुछ लोग छोटू यादव के परिवार से 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग कर रहे हैं, जो देना संभव नहीं है। कई बार इनके साथ इन रंगदारों ने मारपीट भी की है।
भोज और मंदिर में खर्च होगी राशि : रंगदारों का बहाना है कि प्रेम विवाह के एवज में 50 हजार की राशि मंदिर और सामूहिक भोज में खर्च की जाएगी। गांव वाले इसे प्रेम विवाह टैक्स भी कह रहे हैं। love_marige_chootu soni in katihar 1
परिवार के साथ एसपी से मिले : बीती रात पूरे परिवार के सदस्य लड़का-लड़की के साथ पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण यादव के शरण में पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण यादव परिवार के 10-15 सदस्यों को लेकर सीधे कटिहार एसपी के पास पहुंचकर पूरी कहानी सुनाई, तब जाकर पुलिस चौकस हुई। हालांकि परिवार वालों ने इस संबंध में कुछ दिन पहले न्यायालय में चोरी छिपे पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। कटिहार एसपी क्षत्रनील सिंह ने पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण यादव और पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द ही कार्रवाई होगी।






Comments are Closed

Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com