दारोगा के घर में ही लाखों की डकैती

dakaitiदानापुर/पटना। अब तक आम आदमी चोरी की घटनाओं से परेशान थे, लेकिन गुरुवार की रात न्यू मैनपुरा स्थित बोरिंग के पास चोरों ने दारोगा आरएन सिंह के बंद घर को निशाना बना दिया। चोरों ने उनके घर की अलमारी से लाखों के जेवरात चुरा लिए। आरएन सिंह बोधगया थाने में एएसआई है।
शुक्रवार की सुबह पड़ोसी ने दारोगा के घर के बाहर कैमरा फेंका देखा तो शंका हुई। पड़ोसियों ने खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था और अलमारी का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। इसके बाद पड़ोसी ने आरएन सिंह को कॉल कर घटना की जानकरी दी। इधर, सूचना मिलने पर दानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चोर घर के बगल में बन रहे निमार्णाधीन मकान की दीवार के सहारे घर में घुसे थे। इसके बाद एक-एक कर तीन कमरों का ताला तोड़कर आलमारी, दीवान व बक्सा के सारे सामान खंगाल दिए। आरएन सिंह के पुत्र वरुण ने बताया कि पूरा परिवार 23 मई को अपने गांव अरवल जिले के मंझोपुर चचेरी बहन की शादी में गया था। सुबह में चोरी की सूचना मिली। उसने बताया कि चोरों ने करीब करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात उड़ा लिए हैं।
दानापुर व रुपसपुर के इलाके में इन दिनों चोरों का बोलबाला है। इन इलाकों में अपराधियों ने एक माह में छह चोरी व डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। एक मई की रात लेखानगर के सुमन कुमार के बंद घर से एक लाख से अधिक की चोरी हुई। चार मई की रात मिथिला कॉलोनी के एसबीआई कॉलोनी निवासी सुमन कुमार श्रीवास्तव के बंद घर को खंगाला। 17 मई को रुपसपुर के सौभाग्य शर्मा पथ निवासी पूर्व अभियंता सतीश चन्द्र सिन्हा के घर से लाखों रुपए की संपति चोरी हुई। 18 मई को दानापुर के लेखानगर में कनीय अभियंता अर्जुन दूबे के घर डकैतों ने लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। इस दौरान गृहस्वामी व पत्नी को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया था। उसी रात चोरों ने आशोपुर निवासी जुगेश्वर राय के घर को निशाना बनाया, लेकिन लोगों के जाग जाने से चोरों को मोटी रकम हाथ नहीं लगी। लेखानगर अभियंता के घर डकैती में दस-ग्यारह अपराधी शामिल थे।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com