पटना में लूटी गई थी पांच करोड़ की अंगूठी, अंगुठी के साथ दबोचा गया आरोपी
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना. पटना पुलिस ने पांच करोड़ रुपये मूल्य की लूटी गयी अंगूठी के साथ आज एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि 26 मार्च को कोतवाली थाना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पांच करोड़ रुपये की अंगूठी, 60 हजार रुपये नकद तथा अन्य जेवरात लूट लिये थे। इस संबंध में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक बबन चौबे ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि मुश्ताक खान और उसके चार साथी अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके घर में लूटपाट की और फरार हो गये। श्री महाराज ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने एक के बाद एक कई ठिकाने पर छापेमारी की। इसी दौरान शास्त्रीनगर थाना के समनपुरा से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाल रंग की बिना नम्बर की गाड़ी को बरामद कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद गाड़ी के मालिक मो. अली को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गयी तो उससे पूरे मामले का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली थी कि कीमती अंगूठी जिसके पास है वह ट्रेन से मुंबई भागने के प्रयास में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानापुर रेलवे स्टेशन से मो. बशीर अहमद को पांच करोड़ रुपये की अंगूठी के साथ गिरफ्तार कर लिया। श्री महाराज ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह उजागर हुआ कि जमीन बेचने के नाम पर बबन चौबे ने बशीर अहमद से 15 लाख रुपये लिये थे। बाद में बबन चौबे रुपये लौटाने में टालमटोल करने लगे। इसके बाद बशीर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed