सारण स्नातक निर्वाचन : सर्वश्रेण के चयन के लिए होती है मतगणना
मतगणना की तैयारी पूरी, कल 15 मार्च को होगा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
बिहार कथा.गोपालगंज : कल सारण स्नातक निर्वाचन की मतगणना होगी. चुनावी मैदान में 18 उम्मीदवार उतरे थे. लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला डा. महाचंदर सिंह, डा. विरेंद्र नारायण यादव व डा. ज्ञानदेवमणी त्रिपाठी में है. सरण में मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है.इस चुनाव में मतगणना परंपरागत प्रक्रिया से नहीं होती है. दूसरे चुनाव में जहां सबसे अधिक वोट मिलने वाला प्रत्याशी वियजी होता है, वहीं इस चुनाव में कुल पड़े मतों की संख्या का 50 प्रतिशत+1 वोट पाने वाला ही जीतता है. इस बार चुनाव में 56 हजार के करीब मत पड़े थे. पहले राऊंड के मतगणना में यदि किसी भी प्रत्याशी को 28 हजार से ज्यादा मत मिलते हैं तो वह जीत जाएगा. लेकिन इस बार चुनावी गहमागहमी से उम्मीद कम है कि पहले राऊंड में ही कोई प्रत्याशी जीत जाया. संभावना है कि दूसरे राउंड में दूसरे वरीयता वाले वोटों की गिनती हो. हालांकि तीनों मुख्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत का दावा किया है. यह मतगणना प्रक्रिया सब उम्मीदवारों में सबसे बेहतर के चयन के लिए अपनाई जाती है. मेरे विचार से यह मतगणना प्रक्रिया लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी अपनाई जानी चहिए.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed