मानव श्रृंखला : नीतीश सरकार का तर्क, कुछ बच्चे भी पीते हैं शराब
नाराज हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब
पटना। biharkatha.com 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने को लेकर राज्य सरकार की मुहिम पर हाईकोर्ट ने सवाल खड़े किए हैं। पटना हाईकोर्ट में आज मानव श्रृंखला को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को शुक्रवार को हाजिर होकर पक्ष रखने को कहा है। मानव श्रृंखला को लेकर दूसरे दिन भी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सरकार की ओर अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने पक्ष रखा। पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने सुनवाई के दौरान बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई। न्यायधीश ने सरकार से पूछा कि किन परिस्थितियों में बच्चों को मानव श्रृंखला में लगाया जा रहा है और कैसे नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे को बंद किया जा रहा है। इस पर सरकार के जवाब पर कोर्ट संतुष्ट नहीं हुई और डीजीपी-मुख्य सचिव को शुक्रवार को हाजिर होने को कहा है। वहीं, सरकार की ओर से तर्क दिया गया कि पांचवी से उपर के बच्चों को मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा कि क्यों बच्चों को शामिल किया जा रहा है। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि कुछ बच्चे शराब पीते हैं, इस पर कोर्ट ने पूछा कि आपके पास कोई डाटा है क्या। एम्बुलेंस सेवा बहाल करने को लेकर भी कोर्ट ने सरकार से सवाल पूछा। with thankx from http://hindi.eenaduindia.com
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed