बार बालाओं के साथ ठुमके पर नप गए बिहार के दारोगाजी
विजयादसमी पर ठुमके लगाने वाले बिहार के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
आरा (बिहार कथा न्यूज नेटवर्क)। बिहार में भोजपुर जिले के कोइलवर क्षेत्र के थाना प्रभारी को एक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना भारी पड़ गया. पुलिस प्रशसन ने त्वरित कारवाई करते हुए गुरुवार को थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) क्षत्रनिल सिंह ने गुरुवार को बताया कि कोइलवर थाना प्रभारी संजय शंकर, सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) देवचंद्र सिंह और सिपाही भूषण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि विजयदशमी के मौके पर कोइलवर पूजा समिति सरस्वती कला केंद्र ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बार-बालाओं के साथ थानेदार की उपस्थिति में पुलिसवालों ने भी जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इस मामले में पटना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नैयर हसनैन खान ने विभागीय कार्रवाई का आदेश जिले के एसपी क्षत्रनील सिंह को दिया है. वहीं, आईजी ने कोईलवर थाने के उन कर्मियों को भी चिह्न्ति कर कार्रवाई करने को कहा है, जो इस कार्यक्रम में शामिल थे या फिर कई वर्षो से यहां तैनात हैं. पूरे मामले में आईजी ने एसपी से तीन दिनों में रिपोर्ट की मांग की है.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed