बोझ न समझें ऐतिहासिक इमारत, पर्यटन से जोड़ कर बनाएं संपत्ति

abdul-bari-siddique finance minister in biharबिहार के वित्तमंत्री सिद्दीकी ने कलेक्ट्रेट और अन्य ऐतिहासिक भवनों को पर्यटन से जोड़ने का सुझाव दिया
कृणाल दत्त
पटना। पिछले कुछ दशकों में ऐतिहासिक धरोहर की पहचान रखने वाले भवनों के नुकसान पर दुख जताते हुए बिहार के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने डच काल के समय के पटना कलेक्ट्रेट समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों को बचाने और उनको ध्वस्त करने के बजाय संस्कृति और पर्यटन से जोड़ने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, यहां तक कि 60 के दशक तक पटना एक खूबसूरत शहर था और पुरानी इमारतों से लेकर सरकारी बंगले, निजी घर, कोठी और मेंशन इस शहर के आकर्षण के अंग थे। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम लोगों ने समय के साथ ऐतिहासिक डाक बंगला समेत उनमें से कई इमारतों को खो दिया है। रियल एस्टेट में अचानक हुई वृद्धि और तेज शहरीकरण से शहर की विरासत को गहरा झटका लगा है। सिद्दीकी ने कहा, मेरा मानना है कि पुरानी, ऐतिहासिक इमारतों को भावी पीढ़ी के लिए बचा कर रखा जाना चाहिए। दूसरी ओर पुराना कलेक्ट्रेट ना सिर्फ उस काल के अनूठे स्थापत्य कला का नमूना है बल्कि इसकी दीवारों में डच और ब्रिटिश इतिहास दर्ज है। इस तरह की इमारतों को गिराया नहीं जाना चाहिए बल्कि इसे पुन:उपयोग में लाना चाहिए और सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देने की गतिविधियों और बिहार की अर्थव्यवस्था से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इस तरह हम अपने अतीत को भी बचा लेंगे, राजस्व प्राप्त करेंगे और भविष्य की तरफ बढ़ेंगे। यह हर तरफ से लाभ देने वाली स्थिति है और इस तरह रख-रखाव के अभाव में जिन इमारतों को आम तौर पर बोझ की तरह देखा जाता है, वे हमारे लिएं संपत्ति बन जाएंगी।






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • मधु जी को जैसा देखा जाना
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
  • चैत्र शुक्ल नवरात्रि के बारे में जानिए ये बातें
  • ऊधो मोहि ब्रज बिसरत नाही
  • कन्यादान को लेकर बहुत संवेदनशील समाज औऱ साधु !
  • स्वरा भास्कर की शादी के बहाने समझे समाज की मानसिकता
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com