राज्यसभा के लिए बिहार से शरद, आरसीपी, मीसा, जेठमलानाी समेत सात निर्विरोध निर्वाचित
विशेष संवाददाता,नई दिल्ली।
बिहार की पांच सीटों के लिये जदयू के शरद यादव व आरसीपी सिंह, राजद की मीसा भारती व राम जेठमलानी के अलावा भाजपा के उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह को भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। बिहार की सात विधान परिषद की सीटों पर भी सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये हैं।
आंध्र प्रदेश की चार सीटों के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी के अलावा टी जी वेंकटेश और वी विजयसाई रेड्डी भी निर्विरोध चुने गए। यहां इन सीटों के लिए छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से डमी उम्मीदवार वी सुनंदा रेड्डी द्वारा अपना पर्चा वापस लेने से चारों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित सुरेश प्रभु भाजपा, वाईएस चौधरी और वेंकटेश तेलुगु देशम पार्टी तथा विजयसाई विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार थे। तेलंगाना की दो सीटों के लिए सत्ताधारी राष्ट्र समिति यानि टीआरएस ने डी. श्रीनिवास और कैप्टन वी. लक्ष्मीकांता को उम्मीदवार बनाया था, जहां अन्य कोई नामांकन न होने के कारण उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों के लिए अन्नाद्रमुके के आर. विथिलिंगम, ए. नवनीतकृष्णन, ए.विजयकुमार व एसआर बालासुब्रमण्यम के अलावा द्रमुक के आर.एस. भारती तथा टी.के.एस. इलोंगोवन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। महाराष्टÑ की छह सीटों के लिए छह ही प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसके कारण केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा विनय सहस्रबुद्धे और विकास महात्मे भाजपा और संजय राउत शिवसेना से निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं।
पंजाब की दो सीटों पर कांग्रेस से अंबिका सोनी के अलावा अकाली दल का प्रत्याशी निर्वाचित हुआ।
इन राज्यों में दांव पर भाजपा-कांग्रेस की प्रतिष्ठा
उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिये 12, हरियाणा व झारखंड की दो सीटों के लिए तीन-तीन, मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चार उम्मीदवारों की तरह कर्नाटक में भी तय सीटों से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन राज्यों में नामांकन वापसी की सीमा समाप्त होने के बाद 11 जून को चुनाव कराना तय हो गया है। इन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीतियों के सहारे एक-दूसरी पार्टी के प्रत्याशियों के राज्यसभा जाने वाले रास्ते को रोकने का प्रयास कर रही है।
बिहार विधान परिषद
बिहार विधानपरिषद चुनाव के लिए सभी सातों सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों ने बाजी मार ली है, जिसमें जदयू के गुलाम रसूल बलियावी, सी पी सिन्हा तथा राजद के एसएम कमर आलम, रणविजय सिंह के अलावा कांग्रेस के तनवीर अख्तर शामिल हैं। जबकि भाजपा के निर्वाचित दो उम्मीदवारों में अर्जुन साहनी और विनोद नारायण झा शामिल हैं।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed