एक अरब की फिरौती के लिए नेपाल से किडनैप उद्योगपति केडिया मोतिहारी से बरामद

nepali  industarlist suresh kedia left with Sp motihari escaped from kindnaper motihari biharमोतिहारी। नेपाल से अपहृत मशहूर उद्योगपति सुरेश केडिया को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र से आज बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि सुरेश केडिया को कोटवा थाना क्षेत्र से हम लोगों ने सकुशल बरामद कर लिया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को एक हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए केडिया के अपहरण में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पडोसी देश नेपाल में कारोबार करने वाली केडिया कंपनी समूह के मालिक सुरेश केडिया का गत गुरूवार को एक सौ करोड़ रुपए की फिरौती के लिए उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वे गढी माई अस्थान मंदिर में पूजा कर नेपाल के बीरगंज शहर स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे।    केडिया को अपहृत करके अपहरणकर्ताओं की भारत की सीमा में प्रवेश किये जाने की सूचना पर नेपाल पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा था। राणा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किए जाने के बाद केडिया के अपहरण में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। केडिया के अपहरण में शामिल आपराधिक गिरोह के बारे में सवाल पूछने पर, पुलिस अधीक्षक राणा ने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसमें भारत और नेपाल दोनों देशों के गिरोह के शामिल होने की आशंका है।

– पुलिस ने केडिया को मोतिहारी डिस्ट्रिक्ट के कोटवा एरिया से बरामद किया है।

– पुलिस ने रविवार को मामले में शामिल बताए जा रहे एक और शख्स को अरेस्ट किया।
– इसे लेकर अब तक टाेटल सात लोगों को अरेेस्ट किया जा चुका है।
– रविवार को अरेस्ट शख्स एक पूर्व विधायक का खास बताया जा रहा है।
– फिलहाल ये बबलू देव गिरोह के लिए काम कर रहा था।
– बबलू देव कभी कुख्यात बदमाश संतोष झा और मुकेश पाठक के लिए काम किया करता था।
नेपाल से चलाता है गिरोह
– बताया जाता है कि बबलू देव अपना गिरोह नेपाल से चलाता है।
– इसके ऊपर पहले भी नेपाल के कई बिजनेसमैन के अपहरण का आरोप लग चुका है।
पुलिस का क्या कहना है?
– मोतिहारी एसपी जीतेंद्र राणा ने बताया कि सुरेश केडिया को छुड़ा लिया गया है।
– किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
 क्या है मामला
 – इंडस्ट्रियलिस्ट सुरेश केडिया काे 26 मई की शाम किडनैप किया गया था।
– वे अपनी कार से नेपाल के बरियारपुर स्थित गढ़ी माई स्थान से माता का दर्शन करने गए थे।
– बीरगंज लौटते वक्त बारा डिस्ट्रिक्ट के बेरियारपुर में किडनैपर्स ने उनकी कार को रोक कर उन्हें अगवा कर लिया था।
– किडनैपर्स उनको लेकर पूर्वी चंपारण की सीमा में चले गए थे।
– कार ड्राइवर सुरेश कानू ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
– सुरेश का बीरगंज के नारायणी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
– किडनैपर्स केडिया को लेकर इनरवा, मझरिया, कवही, संतगंज व महुआवा होते हुए भारत में घुस आए थे।





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com