भाजपा से बेदखल सांसद अब अजमा रहे फिल्म में हाथ
बेदी, प्रभारकर, जडेजा, महिंदर और सरेंद्र खन्ना भूमिका में
शत्रुघ्न सिन्हा अतिथि कलाकार की भूमिका में
बिहार कथा. दरभंगा।
पूर्व भारतीय किक्रेटर से राजनेता बने कीर्ति झा आजाद राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब एक फिल्म में हाथ आजमा रहे हैं। तीसरी बार लोकसभा सदस्य बने आजाद आजकल अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा में फिल्म किक्रेट की शूटिंग में व्यस्त हैं। उल्लेखनीय है कि आजाद को डीडीसीए घोटाला मामले में वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ टिप्पणी करने पर भाजपा द्वारा निलंबित कर दिया गया था। आजाद ने बताया कि उनके अलावा इस फिल्म में बी एस बेदी, मनोज प्रभाकर, अजय जडेजा, महिंदर सिंह और सुरेंद्र खन्ना एवं मशहूर अंतरराष्ट्रीय अम्पायर एस के बंसल ने भी अपनी भूमिका निभायी है। पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म में अतिथि भूमिका कर रहे हैं। सोनम छाबडा इस फिल्म में प्रमुख महिला किरदार की भूमिका में होंगी। वर्ष 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे आजाद बिहार की बीसीसीआई से संबंधतता के लिए संघर्ष करते रहे हैं। वर्ष 2000 में झारखंड के अलग होने के बाद से हाल में बीसीसीआई ने इस प्रदेश को अपने एसोशियेट मेंबर का दर्जा दिया है। आजाद ने बताया कि इस फिल्म के जरिए वे बीसीसीआई से संबद्धता नहीं मिलने के कारण बिहार के उन युवा क्रिकेटरों की समस्याओं को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सबा करीम का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार निवासी और वर्तमान में बीसीसीआई चयन समिति में शामिल सबा ने ‘टिस्को’ में काम करते हुए झारखंड का प्रतिनिधित्व किया जबकि अविनाश कुमार और अमिकर दयाल सहित कई अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा संबद्धता से वंचित कर दिए जाने के कारण घरेलु किक्रेट नहीं खेल सके।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed