लड़की ने फेसबुक पर बनाया ब्वायफ्रेंड, अपहरण कराकर मांगी 10 लाख

facebook love kindap by girlfrind in begusarai biharबिहार कथा, बेगूसराय।छात्र अनुभव कुमार को प्रियंका नाम की एक लड़की ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर मोबाइल पर फोन कर उसे मिलने के लिए बुला लिया। लड़की ने खुद से मिलने के बहाने लड़के के घर पर अपनी कार भी भेजी और कार शहर के बाहर आने के बाद लड़के को पता चला कि वो अब अपहर्ताओं के चंगुल में फंस चुका है। घटना बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना इलाके के सिहमा गांव की है। अपहर्ताओं ने अपहरण के बाद अनुभव के परिवार वालों को फोन कर 10 लाख की फिरौती की मांग की। फिरौती की मांग के बाद लड़के के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया जिसके बाद पुलिस ने फेसबुक आईडी और मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया और जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस का शिकंजा कसता देख अपहर्ता अपहृत अनुभव कुमार को भगवानपुर थाना इलाके में एक सुनसान जगह पर छोड़ फरार हो गए, जिसके बाद अनुभव भगवानपुर थाना पहुंचा और उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। बेटे की सकुशल बरामदगी से जहां एक ओर उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली।

एक अन्य युवक को भी बनाना चाहा था शिकार
मामले का खुलासा करते हुए बेगूसराय पुलिस कप्तान मनोज कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में सोशल साइट फेसबुक के माध्यम से अपहरण की साजिश रच अपहरण करने का यह पहला मामला है और अपहृत की बरामदगी के बाद अपहतार्ओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। एसपी ने बताया कि उक्त लड़की ने अनुभव के साथ-साथ उसी गांव के एक और लड़के को प्रेम जाल में फांसकर उसे भी बुलाना चाहा लेकिन उक्त लड़के ने इंकार कर दिया जिस कारण वह अपहरण से बच गया।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com