शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल में ही रखे, सीवान सीवान जेल में वापस लाने पर खतरा
सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश ने की सरकार से मांग
हाजीपुर। सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने राज्य सरकार से पूर्व सांसद व भागलपुर जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन को वहीं रखने की मांग की है। सांसद श्री यादव का कहना है कि सीवान जेल में वापस मो. शहाबुद्दीन को लाने से यहां कई लोगों के ऊपर खतरा हो जाएगा। श्री यादव गुरुवार को दिल्ली जाने के दौरान हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने सीवान जेल में ही कोर्ट लगाकर मामले को निपटारा कराने का आदेश स्थानीय कोर्ट को दिया है। मो. शहाबुद्दीन पर सीवान सहित आसपास इलाकों के कई हत्याकांड और अपहरण करने के मामले हैं। कई केस ट्रायल में हैं। पूर्व सांसद मो. शाहाबुद्दीन के सीवान आने से वे काफी डरे हुए हैं। कोर्ट उन्हें भागलपुर जेल में रखकर ट्रायल कराती को ज्यादा अच्छा होता। श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2009 में शहाबुद्दीन की पत्नी को जब हार का मुंह देखना पड़ा तो वे बौखला गए। मेरे 80 समर्थकों की हत्या करवा दी गई। उनके खिलाफ कोर्ट में 54 विभिन्न मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीवान की आम जनता इस बात से डरी हुई है कि मो. शहाबुद्दीन जब भागलपुर से सीवान में ट्रायल के लिए आएंगे तो वे जेल में नहीं बल्कि सीवान के सदर अस्पताल में
किसी बीमारी का बहाना बनाकर रहने लगेंगे और उसके बाद फिर जिले में एक बार अपराध का दौर शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में उन्होंने मुझे जिला परिषद के चुनाव लड़ने से मना किया और जब मैं चुनाव लड़ा तो मुझे बुलाकर पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि इधर हाल ही में हुसेनगंज प्रखंड के मेरे समर्थक युवक हरिराम भगत की गला काटकर हत्या कर दी गई। इसी सप्ताह सीवान के खाद व्यवसाई बड़ेलाल शर्मा का अपहरण कर लिया गया। उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भागलपुर जेल में ही कोर्ट लगाकर शहाबुद्दीन का ट्रायल कराया जाए।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed