
भाजपा के बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा है कि राज्य में पार्टी की हार की समीक्षा होनी चाहिए. सीपी ठाकुर ने कहा कि उनके समय में भाजपा ने 102 सीटों पर चुनाव लड़कर 91 पर जीत दर्ज़ की थी. उनका कहना है कि बिहार में हार की क्या वजह है, इसपर सभी नेताओं को अपनी तरफ से रिपोर्ट बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो ख़ुद भी अगले एक महीने तक इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करेंगे.सीपी ठाकुर ने कहा है कि उन्हें जो भी नेता मिलता है उसे अपनी तरफ से बिहार चुनावों पर रिपोर्ट बनाने को कहते हैं.हालांकि वरिष्ठ नेताओं के पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाने साधने को सीपी ठाकुर ने ग़लत माना है. उनका कहना है कि पार्टी के अंदर की बात पार्टी के फ़ोरम पर होनी चाहिए. उनका मानना है कि जो भी व्यक्ति पार्टी में है उसे पार्टी के अनुशासन और नियम का पालन करना चाहिए. (भाजपा नेता सीपी ठाकुर की वात्सल्य राय से बातचीत पर आधारित) from बीबीसी
Comments are Closed