‘हर घर दस्तक’ के साथ नीतीश ने बिगुल फूंका

bihar cm nitish kumar election abhiyanपटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘हर घर दस्तक’ नामक कार्यक्रम के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज जदयू का प्रचार अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा किए गए कामकाज के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया जानना है। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पश्चिम दरवाजा इलाके में दस घर गए। यह इलाका पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में पटना सिटी के अंतर्गत आता है। यहां से भाजपा के नंदकिशोर यादव विधायक हैं। लोगों से संवाद का यह कार्यक्रम यहां पार्टी मुख्यालय मेेंं प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने औपचारिक रूप से शुरू किया। जदयू सांसद पवन वर्मा, आर सी पी सिंह और हरबंश भी इस मौके पर मौजूद थे। बड़ी पंचायत मंदिर में प्रार्थना करने के उपरांत कार्यक्रम शुरू करते हुए कुमार ने पश्चिम दरवाजा के समीप कृष्ण साहू का दरवाजा खटखटाया। परिवार के सदस्य उन्हें अपने द्वार पर पाकर रोमांचित हो गए।
कुमार ने परिवार के सदस्यों से पूछा कि क्या वे सरकार के पिछले दस साल के कामकाज से संतुष्ट हैं और उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि भविष्य में सरकार को क्या क्या करना चाहिए। कृष्ण साहू के घर से निकलने के बाद कुमार आसपास के नौ अन्य घरों में भी गए और उन्होंने उन परिवारों के सदस्यों से बातचीत की। कुमार ने कहा कि जदयू के अनुशासित सिपाही की तरह उन्होंने प्रदेश पार्टी प्रमुख द्वारा हर घर दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद उसे आगे बढाया।bihar cm nitish kumar इस कार्यक्रम के तहत एक करोड़ परिवारों तक पहुंचने का प्रयास होगा। प्रदेश जदयू प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम दो चरणों में दो जुलाई से 11 जुलाई तक और 21 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।  सड़क पर इंसाफ






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com