कलेक्टरेट पर हमला : भाजपा विधायक और दो पूर्व सांसद समेत 15 दोषी

seetamari in bihar17 साल बाद आया सीतामढ़ी गोलीकांड का फैसला

सीतामढ़ी। फास्ट ट्रैक अदालत ने 1998 में सीतामढ़ी कलेक्टरेट पर हुए हमले और उसके बाद पुलिस गोलीबारी से संबंधित एक मामले में आज एक भाजपा विधायक और लोकसभा के दो पूर्व सांसदों सहित 15 लोगों को दोषी ठहराया। पुलिस गोलीबारी में पांच लोग मारे गए थे। दोषी ठहराए गए लोगों में भाजपा विधायक राम नरेश यादव, सीतामढ़ी से पूर्व जद यू सांसद नवल किशोर राय, शिवहर के पूर्व सांसद एवं राजद नेता अनवारूल हक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के जिला अध्यक्ष राम लशन सिंह कुशवाहा और महासचिव मोहन कुमार शामिल हैं। उन सभी को जेल भेज दिया गया है।
फैसला सुनाते हुए फास्ट ट्रैक अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद इरशाद आलम ने यहां उन्हें भादंसं की धाराओं- 307 (हत्या की कोशिश), 322 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 324 (घातक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाने), 353 (सरकारी सेवक को ड्यूटी से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग), 147 (दंगे के लिए दंड), 148 (दंगा करने, घातक हथियारों से लैस होने) के तहत दोषी ठहराया। सजा चार जून को सुनाई जाएगी। मामला 11 अगस्त 1998 को हुई घटना से संबंधित है जब दोषी राजनीतिक नेताओं ने जिले में भीषण बाढ़ के बाद सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ी भीड़ का नेतृत्व किया। प्रदर्शन हिंसक हो गया और इसमें शामिल लोगों ने परिसरों में तोड़फोड़ की, वहां काम कर रहे सरकारी अधिकारियों पर पथराव तथा हमला किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और गोली चलाई। पुलिस की कार्रवाई में पांच लोग मारे गए थे। सीतामढ़ी के तत्कालीन मजिस्ट्रेट रामनंदन प्रसाद और पुलिस अधीक्षक परेश सक्सेना ने डुमरा थाने में 60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि अदालत ने उनमें से 45 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com