परसेप्शन वार की राजनीति में सच सबसे नाजुक दौर में
पुष्यमित्र
रवीश भले कहते रहें टीवी कम देखीये, मगर गांव आकर पता चल रहा है, टीवी वाले अपना काम बखूबी कर चुके हैं।
यहां सबको मालूम है कि प्रधान मंत्री मोदी ने पकिस्तान को धूल चटा दी है। पकिस्तान ने उनके दहशत में आकर अभिनंदन को छोड़ा है। पूरी दुनिया में मोदी जी की तूती बोल रही है। और तो और पटना की संकल्प रैली में ऐसी भीड़ उमड़ी थी जैसी कई वर्षों में नहीं उमड़ी। अगर आप इन बातों पर असहमति जताते हैं तो जाहिर सी बात है आप देशद्रोही हैं।
सच यही है कि भारतीय मीडिया इन दिनों प्रोपोगेंडा मशीन बना हुआ है। हम चार फ़ेसबुकीयों को समझा सकते हैं, करोडों वोटरों तक जो मैसेज पहुंचना था, पहुंच गया। इस दौर में कोई भी पत्रकार किसी एक सच को इस्टेब्लिश करना चाहे तो सबसे पहले उसे इतना बड़ा मीडिया नहीं मिलेगा जहां से वह अपनी बात करोड़ों लोगों तक पहुंचा सके। ले देकर फेसबुक, ट्विटर, यू टयूब बचता है। वहां सरकारी सेनानियों की फौज सच को झूठ साबित करने और सच बोलने वालों को मानसिक रूप से परेशान करने के लिये है।
यह परसेप्शन वार है और इसमें सच की स्थिति सबसे नाजुक है।
(पुष्यमित्र के फेसबुक टाइल लाइन से साभार)
« न उद्योग, न धंधा, फिर क्यों दुनिया का सातवां सबसे प्रदूषित शहर है पटना? (Previous News)
(Next News) बिहार में होश संभालते ही राजनीति के मैदान में कूदने को तैयार हैं बच्चे, बड़े बना रहे माहौल »
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed