स्वाती शाकम्भरी को मिलेगा मैसाम युवा सम्मान 2018

स्वाती शाकम्भरी को मिलेगा मैसाम युवा सम्मान 2018

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क, समस्तीपुर/नई दिल्ली. मैथिली कविता जगत में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही समस्तीपुर निवासी स्वाती शाकम्भरी को प्रतिष्ठित मैसाम युवा सम्मान 2018 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनके मैथिली कविता संग्रह ‘पूर्वागमन’ के लिए दिया जाएगा।

मैथिली साहित्य महासभा, दिल्ली के अध्यक्ष अमरनाथ झा ने इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ बताया कि संस्था द्वारा यह सम्मान हर वर्ष 40 वर्ष से कम आयु के मैथिली साहित्यकार को प्रदान किया जाता है। पुरस्कार स्वरूप 25,000/- रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दी जाएगी।

स्वाती फिलहाल बी एन मंडल विश्विद्यालय, मधेपुरा में एम ए संस्कृत (अंतिम वर्ष) की छात्रा हैं। उनकी पहली कृति ‘पूर्वागमन’ साहित्य अकादमी से प्रकाशित है। उन्हें वर्ष 2017 में काका साहेब कालेलकर स्मृति युवा साहित्य सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यह सम्मान 09 सितंबर 2018 क’ दिल्लीक कंस्टीच्युशन क्लब में सायं 4 बजे से आयोजित चतुर्थ विद्यापति स्मृति एकल व्याख्यानमाला के दौरान दिया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध मैथिली साहित्यकार डॉ महेंद्र नारायण राम द्वारा “मैथिली लोक साहित्य आ दलित विमर्श” विषय पर व्याख्यान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार एवम पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ मंत्रेश्वर झा करेंगे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com