बिहार-यूपी में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं महिलाएं

बिहार कथा ब्यूरो.नई दिल्ली. भारत में गोवा महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश है. इसके बाद केरल, मिजोरम, सिक्किम और मणिपुर हैं. वहीं, महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं. इसके बाद झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश हैं.प्लान इंडिया ने यह रिपोर्ट तैयार की है और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को इसे जारी किया. देश के पहले जेंडर वलनर्बिलिटी इंडेक्स (जीवीआई) महिलाओं की जिन चुनौतियों को दिखा रहा है, उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी और हिंसा से बचाव है. बता दें कि इंडेक्स में 0 से 1 के बीच अंक दिए गए हैं. रिपोर्ट में जहां गोवा का जीवीआई इंडेक्स 0.656 है. वहीं राष्ट्रीय इंडेक्स 0.5314 है. वे प्रदेश जो अंक 1 के करीब हैं वे ज्यादा बेहतर हैं.
महिलाओं के सुरक्षा के मामले में गोवा पहले, शिक्षा में पांचवें, स्वास्थ्य में छठे और गरीबी में 8वें नंबर पर है. इसके साथ ही इसमें बताया गया है कि भारत में करीब 29 फीसदी बच्चों की उम्र 0-5 साल है. वहीं, चाइल्ड सेक्स रेशियो (0-6 साल) 919 और जन्म के समय इसका रेशियो 900 है. प्लान इंडिया की कार्यकारी निदेशक भाग्यश्री डेंगले ने बताया कि 18 साल से कम उम्र की आबादी में लडकियों की आबादी लगभग आधी है. लेकिन भारत में लडकियों को अलग.अलग स्तर पर कई परेशानियेां का सामना करना पडता है.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com