मुजफ्फरपुर के मरीज को लगाया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, आनन-फानन में बची जान
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को गंभीर मरीज को ऐसा ऑक्सीजन मास्क लगा दिया गया, जो खाली सिलेंडर से जुड़ा था। हालांकि, इसकी भनक लगते ही तैनात हेल्थ मैनेजर ने स्थिति को संभाल लिया और आनन-फानन सिलेंडर बदला गया। मंगलवार को गंभीर रूप से बीमार अहियापुर सहबाजपुर की मीना देवी को इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने देखने के साथ तत्काल ऑक्सीजन लगाने को कहा। इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर लगाया गया। मीटर नहीं चलते देख परिजन ने कर्मी को बताया। कर्मी ने सिलेंडर का रेगुलेटर खराब होने की बात कह बताया कि मरीज को ऑक्सीजन मिल रही है। लेकिन, दूसरे कर्मी ने स्थिति को भांप दूसरा सिलेंडर लगाया।जांच करने पर वह भी खाली मिला।
सूचना पर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार साह तत्काल पहुंचे व भरा हुआ सिलेंडर मंगवाकर मरीज को लगवाया। तब जाकर मरीज की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है। पांच में एकमात्र सिलेंडर खाली था। इसे वहां से निर्धारित जगह पर नहीं रखा गया। मरीज को पहले लगाए गए सिलेंडर में ऑक्सीजन कम था. with thanks form jagran.com
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed