मुजफ्फरपुर के मरीज को लगाया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, आनन-फानन में बची जान

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को गंभीर मरीज को ऐसा ऑक्सीजन मास्क लगा दिया गया, जो खाली सिलेंडर से जुड़ा था। हालांकि, इसकी भनक लगते ही तैनात हेल्थ मैनेजर ने स्थिति को संभाल लिया और आनन-फानन सिलेंडर बदला गया। मंगलवार को गंभीर रूप से बीमार अहियापुर सहबाजपुर की मीना देवी को इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने देखने के साथ तत्काल ऑक्सीजन लगाने को कहा। इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर लगाया गया। मीटर नहीं चलते देख परिजन ने कर्मी को बताया। कर्मी ने सिलेंडर का रेगुलेटर खराब होने की बात कह बताया कि मरीज को ऑक्सीजन मिल रही है। लेकिन, दूसरे कर्मी ने स्थिति को भांप दूसरा सिलेंडर लगाया।जांच करने पर वह भी खाली मिला।
सूचना पर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार साह तत्काल पहुंचे व भरा हुआ सिलेंडर मंगवाकर मरीज को लगवाया। तब जाकर मरीज की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है। पांच में एकमात्र सिलेंडर खाली था। इसे वहां से निर्धारित जगह पर नहीं रखा गया। मरीज को पहले लगाए गए सिलेंडर में ऑक्सीजन कम था. with thanks form jagran.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com