बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी
झाझा (जमुई)। बिहार के झाझा में एक मां के साहस की हर तरफ चर्चा हो रही है। बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, झाझा थाना क्षेत्र के योगीटील्हा गांव में एक महिला ने न सिर्फ अपनी बेटी को अपहरणकर्ताओं से बचाया बल्कि, एक मोस्ट वाटेंड क्रिमिनल समेत दो अपराधियों को भी पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया है। वहीं चार अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़ा गया एक अपराधी मोस्ट वांटेट निकला है। उसकी तलाश झाझा पुलिस के अलावा जसीडीह पुलिस कर रही थी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार की रात झाझा थाना के योगीटील्हा गांव के अपराधी श्रीकांत यादव ने सोनो प्रखंड सहित अन्य प्रखंड के आधा दर्जन अपराधियों को गांव बुलाया था। रात करीब दस बजे अपराधियों ने गांव के एक घर में धावा बोला और हथियार के बल पर एक नाबालिग लड़की को उठाकर बहियार की ओर ले जाने लगे। उसी दौरान लड़की की मां ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी का हथियार छीन लिया और हल्ला करने लगी। हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से दो अपराधी को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। वहीं, श्रीकांत यादव सहित अन्य अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
पेट्रोल पंप लूट, लेवी वसूली जैसे कई मामले दर्ज
ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों की जमकर पिटाई की और झाझा पुलिस को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ रात में ही गांव पहुंचे और दोनों अपराधी, बाइक एवं हथियार को जब्त कर थाना ले आए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान चरकापत्थर थाना के विजया गांव के मुकेश यादव और बटिया गांव के एक अपराधी के रूप में हुई है। अपराधी से पूछताछ में मुकेश यादव वांटेट निकला। मुकेश पर पेट्रोल पंप लूट, सड़क निर्माण में नक्सली बनकर लेवी वसूलने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। अन्य की पहचान की जा रही है। पीड़ित महिला के द्वारा थाना में आवेदन दिया जा रहा है। with thanks from jagran.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed