सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण में साधू यादव
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क, पटना। गोपालगंज के पूर्व सांसद व लालू यादव के साले साधू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। इसको लेकर उन्होंने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है, जिसे शीर्ष न्यायालय ने मंजूर कर लिया है तथा सरकार से इस पर जवाब भी मांगा है. मिली जानकारी के अनुसार साधू यादव गोपालगंज के पूर्व सांसद भी हैं और अपनी पार्टी गरीब जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी. इस नाते उन्हें केंद्र सरकार से वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन उनकी सुरक्षा पहले ही हटा ली गई है। इसके बाद बिहार सरकार की ओर से मिलने वाली सुरक्षा भी हटा ली गई। इसे साधू यादव ने इसे अपने साथ अन्याय करार देते हुए अपनी सुरक्षा वापस पाने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सरकार तक अपील की,लेकिन कहीं भी उनकी फरियाद पर उनकी सुरक्षा वापस नहीं मिली। लिहाजा, साधू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसे सुनवाई के लिए आज बुधवार को मंजूर कर लिया गया.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से लालू के परिवर के साधू यादव की खटपट चल रही थी, लेकिन लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में साधू यादव देखे गए। बरात के दौरान वे सपा के पूर्व नेता अमर सिंह के साथ शादी समारोह में देखे गए।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed