Tuesday, March 6th, 2018

 

बच्चे ही देश का भविष्य है पाठक

जीरादेई:- प्रखंड के ठेपहाँ स्थित फ्रोबेल पब्लिक स्कूल का आज सोमवार को पांचवा वार्षिक उत्सव बड़ी धूम ने से मनाया जिस उत्सव के मंच का संचालक श्री के के राय ने किया । साथ ही सभा को सम्बोधन करते हुए श्री वीरेंदर पाठक ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है इनके हर एक जज्बातों को समझाना चाहिए कि बच्चे के दिल व दिमाग में क्या चल रहा है बच्चे समाज के बारे में क्या विचार व्यक्त कर रहे है हमारे सामाजिक बुराई को देखेते हुए ।Read More


बेगूसराय : आग लगने से घकजरी के सहनी टोला में 12 घर जलकर खाक।

मंसूरचक (बेगूसराय ) :थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दो पंचायत के वार्ड संख्या 12 के घकजरी गाव सहनी बस्ती में मंगलवार की दोपहर आग लग जाने से 12 घर ईट खपड़े से बने जल कर राख हो गयी। करीब एक घंटे की कड़ी मसक्क्त के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल स्वहा हो गया था और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ चुके थे। घटना कीसूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची। जानकारी के अनुसार घकजरी गांव के सहनी बस्ती मेंRead More


नाव डुबने से चार बच्चे की मौत

बखरी थाना क्षेञ के बगरस ध्यानचक्की गांव निवासी गौरी साह के लड़के की शादी में लौछे गांव से स्वजातीय भोज खाकर वापस जाने के क्रम में ध्यानचक्की गांव के बगल में बुढ़ी गंडक (बगरस सुइलेश गेट के पास ) नदी में टूटे नाव से पार करने के दौरान नाव डूब गई।जिसमे 11 बच्चे सहित एक बुजूर्ग व्यक्ति डूब गया।प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि उक्त नाव क्षतिग्रस्त होने के कारण नाव में पानी भर गया और अत्यधिक दबाब बढ़ने से नाव पलट गया।स्थानीय लोगो के द्वारा हल्ला करने पर पास के गोताखोरोRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com