डीएम ने दिया सम्मान, तो मंत्री ने तोड़ी मर्यादा! डीएम की ही कुर्सी पर बैठ गए बिहार के श्रममंत्री!

विपक्ष ने कहा- मंत्री ने बिहार सरकार की मर्यादा का किया हनन
ललन कुमार. शेखपुरा.
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा जिलाधिकारी के चेंबर में पहुंच डीएम की कुर्सी पर बैठ जाने की घटना ने  राजनीतिक गलियारे में घमासान मचा दिया है। इस फोटो के वायरल होते ही मंत्री पर हमला भी तेज हो गया।  गौरतलब है कि दो दिन पूर्व श्रम संसाधन मंत्री शेखपुरा पहुंचे थे तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वह जिलाधिकारी के चेंबर में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा ली गयी एक सेल्फी का  फोटो सामने आया। इस फोटो में यह साफ दिख रहा था कि मंत्री डीएम की कुर्सी पर बैठे हुए हैं और डीएम उनके सामने दूसरी कुर्सी पर बैठे हैं। इस फोटो के सामने आते ही आम लोगों के साथ साथ कई राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने इसे बेशर्मी और ओछी सोच करार दिया। राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने कहा कि पद की मर्यादा कुर्सी की मर्यादा से जुड़ी रहती है।लोकतंत्र में मंत्री एक बड़ी हस्ती होती है । डीएम की कुर्सी पर बैठ मंत्री ने लोकतंत्र के साथ-साथ अपनी मर्यादा का उन्होंने खुद मजाक उड़ाया है । उन्होंने कहा कि डीएम ने मर्यादा का पालन करते हुए अपनी कुर्सी छोड़ी और प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री के बैठने के बाद ही डीएम बैठते हैं। परंतु किसको कहां बैठना चाहिए यह मंत्री एवं डीएम को अच्छी तरह समझना चाहिए। वही इस मामले में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कड़े शब्दों में कहा कि डीएम की कुर्सी पर बैठ मंत्री ने ओछी सोच के साथ-साथ अपनी बेशर्मी भी दिखाई ।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की मर्यादा का हनन मंत्री द्वारा किया गया और साथ ही साथ जनता की गरिमा का भी हनन हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को भी अपना सम्मान बना कर रखना चाहिए। फिलहाल   मंत्री द्वारा डीएम की कुर्सी पर बैठ जाने की घटना शेखपुरा में तूल पकड़ रहा है स्रोत साभार : https://skp7news.wordpress.com






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com