अब बिहार के पत्रकार को मारी गोली, हालत गंभीर
पटना. बेंगलुरु में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को दो दिन बाद बिहार में एक समाचारपत्र के एक पत्रकार को गोली मारने की घटना सामने आई है। पत्रकार ही हालत गंभीर है। अरवल में राष्ट्रीय सहारा समाचारपत्र में काम करने वाले स्थानीय पत्रकार पंकज मिश्रा को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। पिछले दो दिनों में पत्रकारों पर हमले की यह दूसरी घटना है। अरवल के एसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मिश्रा को उनके गांव के ही दो लोगों ने गोली मारी है। मिश्रा बैंक से एक लाख रुपये कैश लेकर निकले थे, जिसे बाइक सवारों ने लूट लिया। उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आपसी दुश्मनी का मामला लग रहा है।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। कन्नड़ पत्रकार और सोशल ऐक्टिविस्ट गौरी लंकेश को उनके राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर गोली मारी गई थी। लंकेश को निशाना बनाकर 7 गोलियां मारी गई थीं। उनके शरीर पर 3 गोलियों के चोट के निशान मिले थे। पुलिस अब हत्या की तफ्तीश में जुटी हुई है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
[…] […]