बिहार का दयालु चोर; दिल्ली में करता था चोरी, गांव में कराता था गरीब लड़कियों की शादी!

हर चोरी नंगे पांव और अकेले करता था, दिल्ली में जीता था शानदार जिंदगी, गांव में थी मसीहा की छबि
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे दयावान चोर को गिरफ्तार किया है जो चोरी के पैसे से अपने गांव में गरीब लड़कियों की शादी कराता था और हेल्थ कैम्प लगवाता था. उसका अपराध करने का तरीका भी बंटी चोर जैसा है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स का असली नाम तो इरफान है लेकिन बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गांव में उसे लोग उजाला बाबू पुकारते हैं और समझते थे कि इरफान एक बहुत बड़ा कारोबारी है. लेकिन पुलिस का कहना है कि इरफान बेहद शातिर चोर है लेकिन शहरों में चोरी के पैसों से वो गांव में गरीब लड़कियों की शादी करवाता है और हेल्थ कैम्प भी लगवाता है. गांव में वो कुर्ता पजामा पहनता और शहर आकर वो मॉडर्न लुक में दिखता. गांव में मसीहा की छवि वाले इस इरफान को जब पुलिस पकड़ने गई तो गांव के लोगों को यकीन नहीं हुआ और वो पुलिस का विरोध करने लगे.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक इरफान की एक दूसरी दुनिया भी थी. शहर आकर वो लैविश लाइफ जीता है, हर रोज लाखों रुपये उड़ाता है, उसके पास ऐसी कई महंगी कारें है और कई गर्लफ्रेंड. फिलहाल एक भोजपुरी अभिनेत्री से उसकी नजदीकियां थीं. इरफान ने उसे बताया था कि उसका नाम आर्यन खन्ना है और वो खन्ना इंडस्ट्रीज का मालिक है. एक बार तो उसने एक गाने को सुनने की फरमाइश के लिए 10 हजार रुपये दे दिए. कई बार वो बार बालाओं के साथ गाना भी गाता था. उसकी सीसीटीवी में सेंधमारी करते हुए तस्वीरें कैद नहीं होती तो शायद वो पकड़ा नहीं जाता. वो हर वारदात अकेले करता था और वारदात के व़क्त हमेशा नंगे पैर रहता ताकि भागने में आसानी हो और कोई पैरों की आहट भी न सुन पाए. इरफान के मुvताबिक उसे इस तरह से चोरी करने का आईिडया बंटी चोर पर बनी एक फिल्म से आया. हालांकि इरफान अशिक्षित है.
with thanks from ndvt






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com