जीतन मांझी ने कहा- दलित औ कमजोर था, इसलिए ले लिया था इस्तीफा, तेजस्वी पर कहां है नीतीश की तेजी?
पटना.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कहा कि मैं दलित और कमजोर था, इसलिए नीतीश ने मेरा इस्तीफा ले लिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक पुराने मामले में नाम आने की वजह से नीतीश ने मंत्री पद का शपथ लेने के महज चार घंटे के बाद कैबिनेट से बाहर कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि अब तेजस्वी के मामले में नीतीश की तेजी कहां गायब हो गई? जवाब खुद ही दिया कि उनकी चुप्पी तेजस्वी का मौन समर्थन माना जाएगा। मांझी ने कहा कि नैतिकता की बात करने वाले नीतीश कुर्सी की बचाने को कुछ भी कर सकते हैं। उनको पता है कि तेजस्वी उनके दल के नहीं हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर सरकार गिर सकती है। इसी वजह से तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। घोटाले में उपमुख्यमंत्री का नाम आने से बिहार की छवि खराब हो रही है। मगर, नीतीश को बिहार के बजाए अपना चेहरा चमकाने की चिंता है। प्रदेश एवं जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है। महागठबंधन सरकार के भविष्य के सवाल पर मांझी ने कहा कि मैं तो शुरू से बेमेल जोड़ी कह रहा हूं, जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए एक है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed