जबतक नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे बिहार का भला नहीं होगा : रामविलास

बिहार कथा ब्यूरो
पटना. केन्द्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जबतक मुख्यमंत्री रहेंगे तबतक राज्य का भला होने वाला नहीं है। श्री पासवान ने यहां पार्टी की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार सिर्फ शराबबंदी का नारा देने में लगे हुए हैं जबकि जहरीली शराब पीने से आये दिन लोगों की मौत हो रही है । उन्होंने कहा कि शराबबंदी सिर्फ नारा बनकर रह गया है । राज्य में शराब कभी बंद हो ही नहीं सकता। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में मीडिया में बड़ी प्रमुखता से यह दिखाया गया कि लाखों लीटर जब्त शराब को चूहे पी गये । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह शराब पीने वाले चूहे कौन हैं यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। ऐसे शराबी चूहों को भी मुख्यमंत्री श्री कुमार नहीं पकड़ सके और इस मामले को लीपापोती करने में लगे हुए हैं। श्री पासवान ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । इसी तरह राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को भ्रष्टाचार और विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर लोगों को बताना चाहिए कि सरकार ने अबतक कौन-कौन सी कार्रवाई की है । मुख्यमंत्री के ‘मौनी बाबा’ बनने से काम चलने वाला नहीं है। लोजपा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सत्तारूढ़ दल के सबसे बड़े घटक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी मुख्यमंत्री श्री कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं । कम से कम मुख्यमंत्री को इस पर हां या ना तो बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद दो माह में ही खासा बदलाव नजर आ रहा है।  श्री पासवान ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि इसमें छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी की हुयी आज की बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी बनाने पर समीक्षा की गयी है । करीब 70 प्रतिशत बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर लिया गया है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि 28 नवम्बर को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जहां पंचायत, बूथ कमेटी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही दलित सेना के भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी ने 30 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com