10 हजार रुपए घूस लेते बेतिया में धरे गए सीओ साहब
बेतिया Biharkatha। निगरानी ने भितहां प्रखंड के अंचलाधिकारी चांद बिहारी शरण को रिश्वत लेते पकड़ा है। सीओ चांद बिहारी जमीन की जमाबंदी और रसीद काटने के एवज में रिश्वत ले रहा था। इस बाबत निगरानी डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि बगहा के बीबी बनकटवा निवासी प्रदीप मणि मिश्रा से पुश्तैनी जमीन की जमाबंदी व रसीद काटने के एवज मे सीओ ने 27 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी पहली किश्त देनी थी। जिसके बाद प्रदीप मणि निगरानी के पास पहुंचकर अंचलाधिकारी के रिश्वत मांगने की बात बतायी। जिसके बाद निगरानी ने प्रदीप मणि के साथ मिलकर एक योजना बनायी। जब प्रदीप मणि रिश्वत की पहली किश्त देने समाहरणालय के पास सीओ चांद बिहारी को देने पहुंचा तो निगरानी की टीम उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गौरतलब है 31 दिसंबर को निगरानी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed