सारण स्नातक निर्वाचन : सर्वश्रेण के चयन के लिए होती है मतगणना

मतगणना की तैयारी पूरी, कल 15 मार्च को होगा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
बिहार कथा.गोपालगंज : कल सारण स्नातक निर्वाचन की मतगणना होगी. चुनावी मैदान में 18 उम्मीदवार उतरे थे. लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला डा. महाचंदर सिंह, डा. विरेंद्र नारायण यादव व डा. ज्ञानदेवमणी त्रिपाठी में है. सरण में मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है.इस चुनाव में मतगणना परंपरागत प्रक्रिया से नहीं होती है. दूसरे चुनाव में जहां सबसे अधिक वोट मिलने वाला प्रत्याशी वियजी होता है, वहीं इस चुनाव में कुल पड़े मतों की संख्या का 50 प्रतिशत+1 वोट पाने वाला ही जीतता है. इस बार चुनाव में 56 हजार के करीब मत पड़े थे. पहले राऊंड के मतगणना में यदि किसी भी प्रत्याशी को 28 हजार से ज्यादा मत मिलते हैं तो वह जीत जाएगा. लेकिन इस बार चुनावी गहमागहमी से उम्मीद कम है कि पहले राऊंड में ही कोई प्रत्याशी जीत जाया. संभावना है कि दूसरे राउंड में दूसरे वरीयता वाले वोटों की गिनती हो. हालांकि तीनों मुख्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत का दावा किया है. यह मतगणना प्रक्रिया सब उम्मीदवारों में सबसे बेहतर के चयन के लिए अपनाई जाती है. मेरे विचार से यह मतगणना प्रक्रिया लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी अपनाई जानी चहिए.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com