नीतीश मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे : सुशील मोदी

पटना. ए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेंगे। श्री मोदी ने यहां कहा कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू)-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस का कथित महागठबंधन कई मुद्दों पर न केवल बंटा हुआ है बल्कि अब बिखराव की ओर भी बढ़ चला है । उन्होंने कहा कि जो हालात पैदा हुए हैं वैसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस बार अपना कार्यकाल पूरा करना संभव नहीं लग रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि चार दिन पहले वैशाली के राधोपुर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम से न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर गायब थी बल्कि चारो तरफ राजद के झंडे लहरा रहे थे। राजद के अलावा सरकार में शामिल सहयोगी दल जदयू और कांग्रेस के किसी मंत्री और विधायक तक को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था । इसी प्रकार मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम में भी कहीं उप मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए।  श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद श्री लालू प्रसाद यादव के इशारे पर राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस गठबंधन की हार के लिए श्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर भी महागठबंधन के दल आपस में बंटे रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां नोटबंदी का समर्थन कर रहे थे वहीं कांग्रेस और राजद विरोध में धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे आने के बाद श्री कुमार ने अपने स्टैंड को सही करार देते हुए कहा कि नोटबंदी का कड़ा विरोध करने के कारण ही सपा-कांग्रेस की इतनी बुरी हार हुई है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com