जेडीयू नेता ने कहा- ‘कामचोर’ हैं राजद-कांग्रेस कोटे के मंत्री, तो राजद ने कहा- दूसरे घर की है तलाश

पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार भले ही चल रही है, परंतु हाल के दिनों में महागठबंधन में शामिल दलों के नेता किसी न किसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने आते रहे हैं। इस कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता अजय आलोक के एक ट्वीट ने महागठबंधन में शामिल आरेजेडी और कांग्रेस के मंत्रियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। नीतीश के मंत्री पर लगा हीरा फैक्ट्री के मालिक से ‘वसूली’ का आरोप, तेजस्वी बोले- जानकारी नहीं अजय आलोक ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, 182 परियोजनाओं पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ और 11 हजार करोड़ रुपये बिना उपयोग के ‘लैप्स’ हो गया। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए आगे लिखा, इनमें अधिकांश विभाग कांग्रेस और राजद के पास हैं, परंतु जिम्मेदारी हमारी है।  इस बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बुधवार को कहा, “अजय आलोक के बयानों का कोई मतलब नहीं है। उनके बयानों को जेडीयू में ही कोई तरजीह नहीं देता। वह किसी दूसरे ‘घर’ की तलाश में हैं। यही कारण है कि वह बेतुके बयान दे रहे हैं। इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा, “यह ट्वीट उनका निजी है, इसका पार्टी और सरकार से कोई सरोकार नहीं है। महागठबंधन मजबूत है। वहीं, जेडीयू के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि पार्टी इस बयान को लेकर अजय आलोक पर कारवाई कर सकती है। with thanks from   http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com