बीजेपी विधायक पर पिस्तौल तानकर कहा- फंड से काम दो या पांच लाख सालाना रंगदारी
मोकामा biharkatha.com बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि आम आदमी तो दूर, विधायक तक से न सिर्फ रंगदारी मांगी जा रही है बल्कि विधायक पर गोली तक चलाई जा रही है। ताजा मामला पटना जिला के बख्तियारपुर का है। बख्तियारपुर के बीजेपी विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया से पिछले कई दिनों से अपराधियों द्वारा विधायक फंड के तहत काम मांगा जा रहा था। गणतंत्र दिवस के दिन तीन बाइक पर आए पांच अपराधियों ने फिर एमएलए फंड में हिस्सेदारी मांगी। विधायक ने फंड में हिस्सा देने से इनकार किया तो तैश में आए अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर विधायक पर तान दिया और कहा कि यदि एमएलए फंड से काम नहीं दे सकते हो तो सालाना पांच लाख देना पड़ेगा। विधायक पर पिस्तौल तान देख उनके साथ आए गार्ड ने पोजीशन लिया, तब-तक अपराधी निकल भागे। भागते-भागते अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की। पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर दिन दहाड़े गार्ड के साथ मौजूद विधायक के होटल पर फायरिंग की घटना से अफरातफरी मच गयी। सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पीछा कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। विधायक के बयान पर बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed