पूर्व मुखिया की हत्या का आरोपी जदयू नेता व पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
पटना/बाढ़। biharkatha.com जदयू नेता व पैक्स अध्यक्ष मुकेश सिंह (45 वर्ष)को अपराधियों ने रविवार की सुबह नौ बजे गोलियों से छलनी कर दिया। मौके पर ही मुकेश ने दम तोड़ दिया। घटना बाढ़ थाने के बाजितपुर रोड स्थित लालकोठी के समीप घटी। पुलिस ने बताया कि करीब दो साल पहले जलालपुर के पूर्व मुखिया विवेका यादव की हत्या कर दी गयी थी। हत्या का आरोप मुकेश पर था। मुकेश बेलछी थाने के भावनचक का रहनेवाला था। पुलिस ने बताया कि सुबह नौ बजे मुकेश बाइक से बाजितपुर होते हुए अपने एक संबंधी से मिलने जा रहा था। तभी घात लगाए बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मुकेश को देखते ही उसपर गोलियों की बौछार कर दी। ताबड़तोड़ करीब दर्जनभर से अधिक राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मुकेश को करीब आठ गोलियां लगी और वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। मुकेश की हत्या करने के बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक पर बैठकर फरार हो गए। मुकेश को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया मगर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उसके समर्थकों व परिजनों की काफी भीड़ जुट गयी।
हत्या का आरोपी था मुकेश
पुलिस ने बताया कि करीब दो साल पहले जलालपुर के पूर्व मुखिया विवेका यादव की हत्या कर दी गयी थी। हत्या का आरोप मुकेश पर था। मुकेश के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। वर्तमान में जलालपुर की मुखिया विवेका यादव की पत्नी है। मुकेश राज्य सरकार के एक मंत्री का करीबी भी था। पुलिस मान रही है कि मुकेश की हत्या बदले की भावना से आपसी रंजिश में की गयी है। पुलिस अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। सूचना मिलते ही बाढ़ एएसपी मनोज कुमार तिवारी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed