लालू का मोदी पर बड़ा हमला , देश में इमरजेंसी जैसे हालात, ‘लोकलाज’ से ‘लोकराज’ चलता
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि ‘लोकलाज’ से ‘लोकराज’ चलता है, और लोकतंत्र में लोकशर्म को दरकिनार नहीं कर सकते। पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने ट्विटर पर मोदी को नसीहत देते हुए सवाल किया, “मोदी जी, आखिर कौन-सा लोकतंत्र गढ़ रहे हो? लोकलाज से लोकराज चलता है। लोकतंत्र में लोकशर्म को दरकिनार नहीं कर सकते। देश में इमरजेंसी (आपातकाल) जैसे हालात हैं।”
लालू ने लगातार चार ट्वीट कर पूर्व सैनिक की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिए जाने पर आगे लिखा, “देश में फासीवाद दस्तक दे चुका है। संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में हैं। सरकार के खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार और प्रतिबंधित किया जा रहा है।”
लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यह सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए राज्य के मुखिया को पीड़ितों से मिलने के कारण गिरफ्तार किया जा रहा है।
केन्द्र सरकार को ‘हेडलाइंस’ और ‘मार्केटिंग’ की सरकार बताते हुए लालू ने ट्वीट किया, “ढाई साल में हालत इतनी पतली होगी, इन्होंने खुद सपने में भी नहीं सोचा होगा। हेडलाइंस व मार्केटिंग की सरकार की ऐसी दुर्दशा होना लाजिमी है।”
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed