बिहार में पानी के लिए बच्चे की बलि!

villagers-tried-to-immolate-child-in-araria_Biharअररिया। बिहार के अररिया में अंधविश्वास की बलि चढ़ते-चढ़ते एक मासूम बच गया। समय रहते अगर बच्चे के परिजन और पुलिस उस तक नहीं पहुंचती तो हो सकता था बच्चे की बलि दे दी जाती। घटना अररिया के आरएसओपी के हयातपुर गांव की है।बच्चे के परिजनों के मुताबिक बोरिंग में पानी नहीं आ रहा था। जिसकी वजह से कुछ लोग बच्चे को उठाकर ले गए और उसकी बलि देने की कोशिश की, ताकि बोरिंग में पानी आ जाए। स्कूल में बोरिंग गाड़ने का प्रयास तीन दिनों से चल रहा था। लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा था। इसी गांव के कुछ लोग बच्चे को उठाकर ले गए और उसका हाथ-पांव बांधकर गला काटने की कोशिश की। लेकिन वक्त पर पुलिसवाले पहुंच गए और बच्चे को बचा लिया। फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरएस ओपी प्रभारी प्रभाकर भारती ने कहा कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घायल बच्ची की मां के बयान पर सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ग्रामीणों का आरोप था कि बोरिंग गाड़ने के दौरान पत्थर आ जाने व पानी नहीं निकलने से मिस्त्री व मजदूर रविवार से ही परेशान थे। किसी ने उन्हें नरबलि देने की बात कही। सोमवार की अहले सुबह बोरिंग गलाने वाले दो मिस्त्री स्कूल के बगल में रह रहे मो. जमील की सात वर्षीया बेटी नूरी तबस्सुम को घर से उठाकर लाये और बगल की बांस झाड़ी में ले जाकर बलि देने का प्रयास करने लगे। गला रेतने के दौरान बच्ची के चीखने पर आसपास के लोग बांस झाड़ी पहुंचे।

इस दौरान दोनों मिस्त्री वहां से फरार हो गए। बात गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गये। इसके बाद विद्यालय के एक कमरे में रह रहे छह अन्य मजदूर व मिस्त्री को लोगों ने बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची अररिया आरएस पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा।

सूचना पर एएसपी मो. कासिम व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बंधक बनाये गये परशुराम मंडल, लोगेन्द्र मंडल, दिनेश साह, मो. हारूण, मो. शहाबुद्दीन व सिराजुल हक को मुक्त कराकर थाना भिजवाया। एएसपी मो. कासिम ने कहा कि बली की बात सामने आई है। बच्ची की मां के बयान पर सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बोरिंग लगाने वाले संवेदक को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com