अब बीपीएससी में एक खाली पद पर दस गुना उम्मीदवारों की बनेगी कटआफ

Bihar CM at meetingमंत्रिपरिषद ने बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में संशोधन को मंजूरी दी
पटना। बिहार सरकार ने असैनिक सेवा में सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली बिहार लोक सेवा आयोग :बीपीएससी: संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की संरचना में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधानसचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने असैनिक सेवा में सीधी नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को ससमय आयोजित किए जाने के निमित्त बिहार असैनिक सेवा :कार्यपालिका शाखा: और बिहार कनीय असैनिक सेवा :भर्ती: नियमावली 1951 के परिशिष्ट घ में परीक्षा संरचना में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह 150 अंकों और दो घंटों की होगी पर वर्गानुसार ‘कट आफ मार्क्स’ को ध्यान में रखते हुए अब मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों का दस गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ब्रजेश ने बताया कि पूर्व में जहां लिखित परीक्षा 1200 अंकों की आयोजित की जाती थी वह अब 900 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार के लिए 150 अंक निर्धारित थे, वह अब 120 अंक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य हिंदी की परीक्षा पूर्व की तरह 100 अंकों की होगी तथा यह परीक्षा तीन घंटों की होगी तथा इसमें 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ब्रजेश ने बताया कि सामान्य अध्ययन पत्र जो कि 200-200 अंकों का होता था उसे अब 300-300 अंकों का कर दिया गया है तथा यह परीक्षा तीन घंटों की होगी।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com