शहाबुद्दीन को एम्स से छुट्टी, कमर व पीठ दर्द के कारण थे भर्ती
बिहार कथा
सीवान/नई दिल्ली। सिवान के पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को वे दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से चलेंगे। ट्रेन रविवार की सुबह नवगछिया पहुंचेगी, जहां से सड़क मार्ग के जरिए उन्हें भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा लाया जाएगा। शहाबुद्दीन को कमर और पीठ दर्द की लगातार शिकायत पर गठित मेडिकल बोर्ड के फैसले बाद उन्हें एम्स में उपचार के लिए भेजा गया था। रिपोट्स के मुताबिक पूर्व सांसद के नजदीकी सूत्रों के अनुसार शहाबुद्दीन की एमआरआइ किए जाने के बाद वहां के चिकित्सकों की टीम ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है। सूत्रों के अनुसार एम्स के चिकित्सकों ने उनको पूर्व में दी जाने वाली कई दवाओं को भी बदल दिया है।
ज्ञात हो कि कमर व पीठ दर्द का उपचार कराने के लिए शहाबुद्दीन को 29 जून की शाम भागलपुर जेल से एम्स के लिए राजधानी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा में दिल्ली भेजा गया था। इंस्पेक्टर भाई भरत, दारोगा उत्तम कुमार, मनीष कुमार समेत चार हवलदार, 16 बीएमपी और बिहार पुलसि के जवानों के अलावा जेल उपाधीक्षक की निगरानी में पूर्व सांसद को जेल से दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed