शहाबुद्दीन को एम्स से छुट्टी, कमर व पीठ दर्द के कारण थे भर्ती

shababuddinबिहार कथा
सीवान/नई दिल्ली। सिवान के पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को वे दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से चलेंगे। ट्रेन रविवार की सुबह नवगछिया पहुंचेगी, जहां से सड़क मार्ग के जरिए उन्हें भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा लाया जाएगा। शहाबुद्दीन को कमर और पीठ दर्द की लगातार शिकायत पर गठित मेडिकल बोर्ड के फैसले बाद उन्हें एम्स में उपचार के लिए भेजा गया था। रिपोट्स के मुताबिक पूर्व सांसद के नजदीकी सूत्रों के अनुसार शहाबुद्दीन की एमआरआइ किए जाने के बाद वहां के चिकित्सकों की टीम ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है। सूत्रों के अनुसार एम्स के चिकित्सकों ने उनको पूर्व में दी जाने वाली कई दवाओं को भी बदल दिया है।
ज्ञात हो कि कमर व पीठ दर्द का उपचार कराने के लिए शहाबुद्दीन को 29 जून की शाम भागलपुर जेल से एम्स के लिए राजधानी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा में दिल्ली भेजा गया था। इंस्पेक्टर भाई भरत, दारोगा उत्तम कुमार, मनीष कुमार समेत चार हवलदार, 16 बीएमपी और बिहार पुलसि के जवानों के अलावा जेल उपाधीक्षक की निगरानी में पूर्व सांसद को जेल से दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com