एक अरब की फिरौती के लिए नेपाल से किडनैप उद्योगपति केडिया मोतिहारी से बरामद
मोतिहारी। नेपाल से अपहृत मशहूर उद्योगपति सुरेश केडिया को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र से आज बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि सुरेश केडिया को कोटवा थाना क्षेत्र से हम लोगों ने सकुशल बरामद कर लिया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को एक हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए केडिया के अपहरण में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पडोसी देश नेपाल में कारोबार करने वाली केडिया कंपनी समूह के मालिक सुरेश केडिया का गत गुरूवार को एक सौ करोड़ रुपए की फिरौती के लिए उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वे गढी माई अस्थान मंदिर में पूजा कर नेपाल के बीरगंज शहर स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे। केडिया को अपहृत करके अपहरणकर्ताओं की भारत की सीमा में प्रवेश किये जाने की सूचना पर नेपाल पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा था। राणा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किए जाने के बाद केडिया के अपहरण में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। केडिया के अपहरण में शामिल आपराधिक गिरोह के बारे में सवाल पूछने पर, पुलिस अधीक्षक राणा ने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसमें भारत और नेपाल दोनों देशों के गिरोह के शामिल होने की आशंका है।
– पुलिस ने केडिया को मोतिहारी डिस्ट्रिक्ट के कोटवा एरिया से बरामद किया है।
– बीरगंज लौटते वक्त बारा डिस्ट्रिक्ट के बेरियारपुर में किडनैपर्स ने उनकी कार को रोक कर उन्हें अगवा कर लिया था।
– किडनैपर्स केडिया को लेकर इनरवा, मझरिया, कवही, संतगंज व महुआवा होते हुए भारत में घुस आए थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed