मैं DY CM के पीए का भाई बोल रहा हूं जज साहब, जमानत दे दीजिए'
बक्सर। राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम अंतर प्रांतिय गिरोह से जुड़े मामले में सामने आया है। एक अप्रैल को जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय के पास एक गिरोह के पांच लोग पकड़े गए थे। जो जाली कागजात के आधार पर कोयले एवं गैर परमिट की गाड़ियों को उत्तर प्रदेश भेजते थे।
इसी गिरोह के लोगों को जमानत देने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम का इस्तेमाल किया है। गिरफ्तार लोगों में से चार गाजीपुर जिला के गहमर और एक बलियां का निवासी था। इनकी जमानत के लिए कुछ दिनों पहले कोर्ट में याचिका दायर किया था। जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया। आवेदकों ने इस बार सीधे जिला जज के यहां अर्जी डाल दी।
सुनवाई होने से पहले ही जिला जज के सरकारी फोन पर किसी ने फोन किया। उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीए का भाई बोल रहा हूं। आपके यहां मुफस्सिल थाना कांड संख्या 81/16 में जो आवेदन पड़ा है। उन सभी को जमानत दें दे। 18 अप्रैल को जब इसकी सुनवाई प्रारंभ हुई तो जिला जज प्रदीप मल्लिक ने इस बात का उल्लेख मुकदमे के रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया। साथ ही उन्होंने जमानत भी नामंजूर कर दी।
गौरतलब है कि इस मामले में राहुल उर्फ विवेक राय, कामेश्वर यादव, शशिकांत यादव, सुनील यादव (सभी थाना गहमर, जिला गाजीपुर, यूपी) एवं मोती सिंह बलियां को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिला जज ने इसकी सुनवाई करते हुए इस तरह के काल की जांच का आदेश भी पुलिस को दिया है। from http://hindi.eenaduindia.com
सुनवाई होने से पहले ही जिला जज के सरकारी फोन पर किसी ने फोन किया। उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीए का भाई बोल रहा हूं। आपके यहां मुफस्सिल थाना कांड संख्या 81/16 में जो आवेदन पड़ा है। उन सभी को जमानत दें दे। 18 अप्रैल को जब इसकी सुनवाई प्रारंभ हुई तो जिला जज प्रदीप मल्लिक ने इस बात का उल्लेख मुकदमे के रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया। साथ ही उन्होंने जमानत भी नामंजूर कर दी।
गौरतलब है कि इस मामले में राहुल उर्फ विवेक राय, कामेश्वर यादव, शशिकांत यादव, सुनील यादव (सभी थाना गहमर, जिला गाजीपुर, यूपी) एवं मोती सिंह बलियां को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिला जज ने इसकी सुनवाई करते हुए इस तरह के काल की जांच का आदेश भी पुलिस को दिया है। from http://hindi.eenaduindia.com
(Next News) सिवान में शिक्षकों की मनमर्जी पर फूटा छात्रों का गुस्सा »
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed