थावे में जल गए एक लाख के नोट और तीन लाख के गहने
थावे (गोपालगंज). गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड की फुल्गुनी पंचायत के सिंहपुर गांव में हुई अगलगी में एक लाख रुपए के नोट और करीब 3 लाख रुपए के गहने जलकर राख हो गए। इसके अलावा इस अगलगी में करीब सात लाख की संपत्ति जल जाने का अनुमान है।
बताया गया है कि सिंहपुर गांव के नसीरूद्दीन अंसारी के घर में अचानक बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घर के लोग अभी कुछ समझ पाते उसके पहले ही आग की तेज लपटें घर के सामान को अपनी चपेट में ले लीं। घर के कपड़े पहले जले फिर नकदी नोट एक लाख रुपए के रखे हुए थे, वे भी जलकर राख हो गए।
पेटी में आग पकड़ लेने से इसमें रखे गए करीब 3 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने भी स्वाहा हो गए। आग की लपटों को उठते देखकर घर वाले पानी लेकर बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब सबकुछ जलकर खाक हो गया तभी आग की लपटें थमीं। बाद में,धुंआ उठते देखकर गांववाले भी नसीरूद्दीन के घर पर आए। उनलोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। इस घटना के बाद से घरवालों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। रोते-रोते महिलाओं और अन्य लोगों का हाल बेहाल है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed