थावे में जल गए एक लाख के नोट और तीन लाख के गहने

थावे में जल गए एक लाख के नोट और तीन लाख के गहने

थावे (गोपालगंज). गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड की फुल्गुनी पंचायत के सिंहपुर गांव में हुई अगलगी में एक लाख रुपए के नोट और करीब 3 लाख रुपए के गहने जलकर राख हो गए। इसके अलावा इस अगलगी में करीब सात लाख की संपत्ति जल जाने का अनुमान है।

बताया गया है कि सिंहपुर गांव के नसीरूद्दीन अंसारी के घर में अचानक बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घर के लोग अभी कुछ समझ पाते उसके पहले ही आग की तेज लपटें घर के सामान को अपनी चपेट में ले लीं। घर के कपड़े पहले जले फिर नकदी नोट एक लाख रुपए के रखे हुए थे, वे भी जलकर राख हो गए।

पेटी में आग पकड़ लेने से इसमें रखे गए करीब 3 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने भी स्वाहा हो गए। आग की लपटों को उठते देखकर घर वाले पानी लेकर बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब सबकुछ जलकर खाक हो गया तभी आग की लपटें थमीं। बाद में,धुंआ उठते देखकर गांववाले भी नसीरूद्दीन के घर पर आए। उनलोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। इस घटना के बाद से घरवालों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। रोते-रोते महिलाओं और अन्य लोगों का हाल बेहाल है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com