14 ज़िलों में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली

रमई रामजदयू के वरिष्ठ मंत्री रमई राम को इस बार हार का सामना करना पड़ा.

बिहार में लालू-नीतीश-कांग्रेस महागठबंधन की आंधी के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सीतामढ़ी ज़िले की परिहार सीट से चुनाव हार गए. साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस को खगड़िया की अलौली और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी को मुंगेर ज़िले की तारापुर सीट पर मुंह की खानी पड़ी. नीतीश सरकार के चार मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष को भी हार का सामना करना पड़ा. हारने वाले मंत्रियों में रमई राम, दामोदर रावत, दुलारचंद गोस्वामी और मनोज कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं गया ज़िले की इमामगंज सीट पर छठी बार जीत दर्ज करने चुनाव मैदान में उतरे विधानसभा अध्यक्ष और जेडी-यू उम्मीदवार उदयनारायण चैधरी को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनरात मांझी ने हराया. हालांकि मांझी ख़ुद अपनी दूसरी सीट मख़दूमपुर से चुनाव हार गए. विधानसभा में सबसे बड़ी जीत जेडी-यू के अशोक कुमार ने दर्ज की है. उन्होंने समस्तीपुर ज़िले की वारिसनगर सीट पर लोजपा के चंद्रशेखर राय को 58 हज़ार से अधिक वोटों से हराया. वहीं भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद ने भोजपुर ज़िले के तरारी सीट पर सबसे कम अंतर से जीत दर्ज की. सुदामा ने लोजपा उम्मीदवार गीता पांडेय को मात्र 272 वोटों से हराया.रवि ज्योति कुमाररवि ज्योति कुमार ने पुलिस की नौकरी छोड़कर नेतागिरी शुरू की है.

रवि ज्योति ने ऐन चुनाव के वक़्त ख़ाकी वर्दी छोड़कर खादी पहनी थी. बतौर जेडी-यू प्रत्याशी नालंदा ज़िले की राजगीर सीट से उन्होंने दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य को हराया. बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी एक बार फिर मोकामा सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इस साल जून में गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने जेडी-यू से इस्तीफ़ा दे दिया था. जेल में बंद होने के बावजूद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.अनंत सिंहबाहुबाली माने जाने वाले अनंत सिंह ने जेल में रहते हुए जीत दर्ज की.

इस चुनाव में केंद्र की सत्ता में भागीदार रामविलास पासवान की लोजपा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को ज़बरदस्त हार का सामना करना पड़ा है. करारी हार का एक उदाहरण यह है कि इन दोनों के पास अब सांसद ज़्यादा हैं और विधायक कम. लोजपा के छह सांसदों के मुक़ाबले केवल दो विधायक इस बार जीते जबकि रोलोसपा के तीन सांसद हैं लेकिन उनके दो ही उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीत सके. सोलहवीं विधानसभा में सबसे युवा और बुज़ुर्ग विधायक आरजेडी के ही होंगे. वैशाली ज़िले की महुआ सीट पर जीत दर्ज करने वाले लालू के बेटे तेजप्रताप यादव इस बार जीतने वाले उम्मीदवारों में सबसे युवा है. वे अभी मात्र 25 साल के हैं.तेजप्रताप यादव

वहीं बेगूसराए ज़िले के साहेबपुर कमाल सीट पर जीत दर्ज करने वाले आरजेडी के श्रीनारायण यादव चुनाव जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ उम्मीदवार हैं. उनकी उम्र 80 साल है.

बिहार की कुल 38 में से 14 ज़िलों में भाजपा जबकि 13 ज़िलों में एनडीए एक भी सीट नहीं जीत पाई. हालांकि भाजपा के लिए एक राहत की बात यही रही कि कुल प्राप्त मत प्रतिशत के हिसाब से वह सूबे की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी. कुल वोटों में से 24.4 फ़ीसद वोट भाजपा को मिले. जबकि आरजेडी को 18.4 और जेडी-यू को 16.8 प्रतिशत वोट मिले. मधुबनी ज़िले के झंझारपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नितीश मिश्रा को जीतने के बाद मतों की दोबारा गिनती में हार का सामना करना पड़ा. ऐसा ही बनमखनी सीट पर आरजेडी उम्मीदवार संजीव पासवान के साथ हुआ. from bbchindi.com






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com