क्या मोदी के खिलाफ रेफरेंडम होगा बिहार चुनाव

PM Narendra Modi's rallyनवल किशोर
दोस्तों, इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव सचमुच बहुत खास है। इसके खास होने का अनुमान इसी मात्र से लगाया जा सकता है लड़ाई अब सीधे-सीधे देश के पीएम और बिहार के सीएम के बीच हो गई है। इस चुनाव की विशेषता यह भी है कि इस बार लगभग सभी तरह की विचारधारा एक साथ प्रासंगिक हो उठे हैं। फिर चाहे वह सांप्रदायवाद हो या फिर मंडलवाद। दलितवाद भी इस रेस में किसी भी मायने में पीछे नहीं है। सबसे खास बात यह है कि यदि इस बार के चुनाव में भाजपा गठबंधन की हार हुई तो यह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रेफरेंडम कही जाएगी। वहीं यदि नीतीश कुमार की हार हुई तो इसकी कई वजहें होंगी। एक वजह एंटी इनकम्बेंसी भी होगी। हालांकि अभी तक से विभिन्न सर्वे रिपोर्टों में नीतीश कुमार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी मुखरित नहीं हुआ है। सीएम बनने की योग्यता रखने वालों में वे सबसे आगे हैं। इस प्रकार यदि पूरे राजनीतिक परिदृश्य का मूल्यांकन करें तो कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस बार का चुनाव न केवल नीतीश कुमार के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह नरेंद्र मोदी के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। वजह यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को अरविन्द केजरीवाल के हाथों मिली करारी हार को नरेंद्र मोदी और उनकी टीम ने किरण बेदी के माथे पर मढ दिया था, जिन्हें आखिरी वक्त में भाजपा की ओर से सीएम पद का दावेदार बनाया गया था। लेकिन बिहार चुनाव में भाजपा ने आंख मूंदकर नरेंद्र मोदी के मैजिक में विश्वास किया है। उसका विश्वास है कि पिछले 17 महीने में मोदी सरकार की उपलब्धियों के कारण जनता उन्हें वोट देगी।
यानी यह पहली बार होगा कि बिहार की जनता यह सोचकर भी वोट देगी कि केंद्र की मोदी सरकार ने 17 महीने पहले किए गए वायदों में से कौन से वायदे अबतक पूरे किए। फिर चाहे वह वायदा काला धन स्वदेश वापस लाने का हो या फिर भ्रष्टाचार और महंगाई दूर करने का। संभवत: यही वजह है कि जदयू-राजद-कांग्रेस ने इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाने का प्रयास किया है। कहना अतिश्योक्ति भी नहीं है कि इनके पास नरेंद्र मोदी सरकार की खामियां गिनाने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं है। वजह यह है कि नीतीश कुमार के दस वर्षों के शासनकाल में साढे सात वर्षों की हिस्सेदारी भाजपा की भी रही है। लिहाजा नीतीश कुमार अकेले उन सभी कामों का श्रेय नहीं ले सकते हैं जो बिहार में हुआ है और न ही भाजपा अच्छे कामों का अकेले दावा कर सकती है। हालांकि भाजपा ने लालू प्रसाद के पन्द्रह वर्षों को नीतीश कुमार के दस वर्षों के साथ जोड़कर हमला करने का प्रयास अवश्य किया है।
इस बार के चुनाव की खासियत इसका असली चरित्र है। जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग से शुरु हुई यह लड़ाई अब सीधे तौर पर बैकवर्ड बनाम फारवर्ड हो गई है। इसका सीधा लाभ राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन को मिलता दिख रहा है। खासकर लालू प्रसाद ने यह मोर्चा खोल रखा है। फिर चाहे वह उम्मीदवारों का चयन हो या फिर भाषण। लालू कहीं भी अपनी इस लड़ाई को कमजोर नहीं होने दे रहे हैं। जबकि भाजपा के पास लालू के इस प्रहार से बचने का एकमात्र उपाय धर्म है, जिसका इस्तेमाल वह बखूबी कर रही है। खासकर बीफ वाले सवाल को लेकर भाजपा ने हिन्दू वोटरों को साधने का प्रयास किया है। लेकिन अब नीतीश कुमार ने यह खुलासा कर कि नरेंद्र मोदी के राज में बीफ के निर्यात में सोलह फीसदी की वृद्धि हुई है, भाजपा के हाथों से यह मुद्दा भी छीन लिया है। इस मामले में यूपी में भाजपा विधायक संगीत सोम का नाम आने के बाद भी भाजपा असहज हो चुकी है। जबकि दादरी कांड को लेकर पहले से ही विश्व स्तर पर भारत आलोचनाएं झेल रहा है।
बहरहाल यह साफ है कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ कई तस्वीरें साफ करेगा। यदि भाजपा की जीत हुई तो आरक्षण की समीक्षा के संबंध में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को अमल में लाने की अनुकूल स्थिति बनेगी। वहीं लालू-नीतीश की जीत मंडलराज-2 के उनके दावे को पुख्ता करेगा। फिर इसका पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव पर भी पड़ेगा, जो नरेंद्र मोदी के लिए भी महत्वपूर्ण होगा और आरक्षण समर्थकों के लिए भी। वैसे यह कहना भी अतिश्योक्ति नहीं कि यदि बिहार के जंग में भाजपा की हार होगी तो वह नरेंद्र मोदी की हार होगी और जीत हुई तो नरेंद्र मोदी की। वैसे भी बिहार की राजनीति में ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को खासा लोकप्रिय है। from : apnabihar.org






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • मधु जी को जैसा देखा जाना
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
  • चैत्र शुक्ल नवरात्रि के बारे में जानिए ये बातें
  • ऊधो मोहि ब्रज बिसरत नाही
  • कन्यादान को लेकर बहुत संवेदनशील समाज औऱ साधु !
  • स्वरा भास्कर की शादी के बहाने समझे समाज की मानसिकता
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com