बिहार में कानून से उपर भीड़ तंत्र, खुद देने लगे दोषियों को सजा

bihar angerपटना. बिहार में लोग अब अपने हाथ में कानून लेने लगे हैं। लोग खुद अपराधियों चोरों और दोषियों को सजा दे रहे हैं। पिछले एक माह में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां भीड़ ने लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सासाराम: चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या
सासाराम के शिवसागर थाना के डीहरा में 12 जुलाई को चोरी के आरोप में लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिले के वैशाली थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी करने के आरोप में लोगों ने युवक को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई की है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस देखती रही और बाद में उसे थाने ले गई।
बांका: अवैध संबंध के आरोप में पीट-पीटकर हत्या
बांका जिले के धोरैया में 12 जुलाई को रविवार रात करीब आठ बजे तेवाचक गांव में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीणों ने एक चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर थी। 55 वर्षीय चौकीदार सिकंदर पासवान का संबंध संथाली टोला बिरनियां की एक महिला से था। ग्रामीणों ने कई बार उन्हें समझाया था, लेकिन वे नहीं माने। इस बात से आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर सिकंदर की जान ले ली।
बेगूसराय: छेड़खानी के बाद की फायरिंग, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला के पास पिछले 9 जुलाई को एक लड़की से छेड़खानी और लखमिनियां बांध पर बेवजह फायरिंग के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
सीतामढ़ी: हत्या के आरोपी को भीड़ ने मार डाला
2 जुलाई को सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर टोले लत्तीपुर में व्यवसाई की हत्या कर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। शाम को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद कर घर जा रहे अवध किशोर सिंह पर चार अपराधियों ने हमला किया था। हमले में व्यवसाई के बेटे रत्नेश सिंह की मौत हो गई थी, जबकि व्यवसाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नालंदा: दो छात्र की मौत के बाद स्कूल संचालक की हत्या
नालंदा जिले के जगदीशपुर गांव में 28 जून को डीपीएस (देवेंद्र प्रसाद सिन्हा) नाम से रेजिडेंशियल स्कूल चलाते थे। इस स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले चार स्टूडेंट्स शनिवार से गायब थे। रविवार को दो की लाश पास के एक तालाब में मिली। इसके बाद लोग भड़क गए। स्कूल में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद देवेंद्र पर हमला किया गया। बेरहमी से पिटाई के बाद उनकी एक आंख भी निकाल ली गई। पिटाई के बाद देवेंद्र प्रसाद की मौत हो गई।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com