बिहार में कानून से उपर भीड़ तंत्र, खुद देने लगे दोषियों को सजा
पटना. बिहार में लोग अब अपने हाथ में कानून लेने लगे हैं। लोग खुद अपराधियों चोरों और दोषियों को सजा दे रहे हैं। पिछले एक माह में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां भीड़ ने लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सासाराम: चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या
सासाराम के शिवसागर थाना के डीहरा में 12 जुलाई को चोरी के आरोप में लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिले के वैशाली थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी करने के आरोप में लोगों ने युवक को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई की है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस देखती रही और बाद में उसे थाने ले गई।
बांका: अवैध संबंध के आरोप में पीट-पीटकर हत्या
बांका जिले के धोरैया में 12 जुलाई को रविवार रात करीब आठ बजे तेवाचक गांव में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीणों ने एक चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर थी। 55 वर्षीय चौकीदार सिकंदर पासवान का संबंध संथाली टोला बिरनियां की एक महिला से था। ग्रामीणों ने कई बार उन्हें समझाया था, लेकिन वे नहीं माने। इस बात से आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर सिकंदर की जान ले ली।
बेगूसराय: छेड़खानी के बाद की फायरिंग, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला के पास पिछले 9 जुलाई को एक लड़की से छेड़खानी और लखमिनियां बांध पर बेवजह फायरिंग के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
सीतामढ़ी: हत्या के आरोपी को भीड़ ने मार डाला
2 जुलाई को सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर टोले लत्तीपुर में व्यवसाई की हत्या कर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। शाम को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद कर घर जा रहे अवध किशोर सिंह पर चार अपराधियों ने हमला किया था। हमले में व्यवसाई के बेटे रत्नेश सिंह की मौत हो गई थी, जबकि व्यवसाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नालंदा: दो छात्र की मौत के बाद स्कूल संचालक की हत्या
नालंदा जिले के जगदीशपुर गांव में 28 जून को डीपीएस (देवेंद्र प्रसाद सिन्हा) नाम से रेजिडेंशियल स्कूल चलाते थे। इस स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले चार स्टूडेंट्स शनिवार से गायब थे। रविवार को दो की लाश पास के एक तालाब में मिली। इसके बाद लोग भड़क गए। स्कूल में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद देवेंद्र पर हमला किया गया। बेरहमी से पिटाई के बाद उनकी एक आंख भी निकाल ली गई। पिटाई के बाद देवेंद्र प्रसाद की मौत हो गई।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed