पिछड़ों पर बड़ी सियासत : भाजपा गठित करेगी बिहार में पहली ओबीसी की कार्यकारणी

bjp biharनई दिल्ली। चुनावी राज्य बिहार में महत्वपूर्ण पिछड़े वोटरों पर नजर गड़ाए भाजपा का नव गठित ओबीसी मोर्चा समुदाय में अपनी पैठ बनाने के लिए वहां अपनी पहली राज्य स्तरीय कार्यकारणी गठित करेगा और राष्ट्रीय कार्यकारणी में राज्य के नेताओं को प्रतिनिधित्व देगा। मोर्चा के अध्यक्ष एस पी एस बघेल ने कहा कि मोर्चा बिहार से अपना ‘संघर्ष’ शुरू करेगा और इसे जीतना उसका पहला लक्ष्य होगा। ओबीसी की राज्य की कुल आबादी में 40 से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसकी पारंपरिक रूप से सत्ता पर पकड़ रही है।  उन्होंने  कहा, बिहार में हमारा पहला राज्य मोर्चा होगा। बिहार और उत्तरप्रदेश हमारे लिए दो बड़ी चुनौतियां है। चूंकि बिहार में चुनाव होने वाला है इसलिए हमारा सारा फोकस उसपर है। जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारणी बनायी जाएगी और मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी में राज्य को उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा।
ओबीसी में प्रभावशाली जातियां यादव और कुर्मी आम तौर पर क्रमश: राजद के लालू प्रसाद और जदयू के नीतीश कुमार का समर्थन करती है। भाजपा राजद के वोट बैंक यादवों में सेंध लगाने के साथ ही लगातार छोटे समूहों को लुभाने के लिए काम कर रही है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि ओबीसी मोर्चा छोटे समूहों को गोलबंद करने में मददगार होगा और उत्तरप्रदेश से तीन बार सांसद रहे बघेल ऐसे समूहों को जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com