कुचायकोट के आलसी बीडीओ को अफसरों के बीच कलेक्टर ने लताड़ा!
गोपालगंज। बार-बार निर्देश के बाद भी फसल क्षति अनुदान वितरण में लगातार सुस्ती बरतने के मामले में कटेया के बीडीओ से जिलाधिकारी ने जवाब तलब किया है। अलावा इसके कई बीडीओ को बैठक के दौरान कड़ी फटकार मिली। जिलाधिकारी जयनारायण झा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अविलंब किसानों के खाते में अनुदान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि कटेया प्रखंड में फसल क्षति अनुदान वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने पाया कि प्रखंड के सिर्फ दो पंचायतों में अनुदान की राशि का वितरण किया गया है। जबकि इस प्रखंड में पर्याप्त राशि काफी पूर्ण ही उपलब्ध कराई गई है। अलावा इसके जिलाधिकारी ने विजईपुर प्रखंड की भी स्थिति पर असंतोष प्रकट किया। बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंडों में असर्वेक्षित भूमि को लेकर अनुदान वितरण को लेकर भी जिलाधिकारी ने नया दिशानिर्देश जारी करते हुए राशि का भुगतान किसानों के खाते में करने का निर्देश दिया। बैकुंठपुर प्रखंड के 22 में से मात्र 11 पंचायतों में राशि का वितरण होने पर भी जिलाधिकारी ने बीडीओ का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव तथा एसडीओ रेयाज अहमद खां के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ मौजूद थे।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed