अपनी मांगों के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
जलालपुर/लहलादपुर । प्रखंड के आशा कार्यकतार्ओं ने अपनी सेवा नियमित करने तथा वेतन मान देने की मांग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बहार प्रदर्शन करते हुए जम कर बवाल काटा। प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकतार्ओं में उर्मिला देवी, निर्मला देवी, शीला देवी, रंभा देवी, अनिता देवी सहित दर्जनों शामिल है। वहीं मनरेगा कर्मियों ने भी अपनी सेवा नियमित करने तथा वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी की। तालाबंदी करने वालों में नवीन सिंह, राजू गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।
लहलादपुर प्रतिनिधि के अनुसार दर्जनों आशा कार्यकतार्ओं ने पीएचसी लहलादपुर में तालाबंदी कर चिकित्सा प्रभारी डॉ. बाबू लाल प्रसाद एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन सिन्हा सहित अन्य कर्मियों को घंटो बंधक बनाए रखा। साथ ही मेरी मांगे पूरी करों, समान कार्य समान वेतन लागू करों, मेरी सेवा स्थाई करों आदि नारे भी लगाए। आशा कार्यकतार्ओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हडताल जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग एक वर्ष से हमारी मेहनताना और किसी योजना का भुगतान नहीं हो सका है। जिस कारण आशाओं के समक्ष भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रसाद ने बताया कि आशाओं के अन्य योजनाओ की राशि विभाग द्वारा नहीं आया है। जबकि इसका मेहनताने की राशि पीएचसी बनियापुर से लंबित है। आर्थिक अधिकर अभी भी बनियापुर के पास हीं है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed